Jabalpur News: जबलपुर में स्ट्रांग रूम पर नजर रखेंगे कांग्रेस के टेक्निशियन और वकील, शहर में हुआ है 60.14 फीसदी मतदान
MP News : कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने गुरुवार को अपनी लीगल टीम के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह ईवीएम से होती रही छेड़छाड़ को रोकने की कोशिश है.
जबलपुर: नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) के बाद ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कांग्रेस (Congress) ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में अपने कार्यकर्ता भी तैनात कर दिए हैं. हालांकि निर्वाचन आयोग की तरफ से जबलपुर (Jabalpur) के एमएलबी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन फिर भी कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के आसपास तैनात कर दिए हैं. यहां बता दें कि मतगणना (Counting of Vote) 17 जुलाई को होगी.
कांग्रेस उम्मीदवार ने क्या कहा
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू गुरुवार को अपनी लीगल टीम के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की अब तक ईवीएम से होती रही छेड़छाड़ को रोकने की कोशिश है. इसलिए कांग्रेस लीगल सेल से अधिवक्ता और टेक्नीशियन स्ट्रांग रूम के आसपास के क्षेत्रों में हर वक्त तैनात रहेंगे.
जबलपुर में 60.14 प्रतिशत मतदान
नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में जबलपुर का महापौर चुनने बुधवार को मतदान हुआ. सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में वोटिंग धीमी होने से राजनीतिक दलों की सांसें ऊपर-नीचे होती रहीं. दरअसल, दोपहर 3 बजे तक सभी 79 वार्डों की औसत वोटिंग 33 फीसदी के आसपास रही. वहीं शाम 5 बजे तक यह आंकड़ा 60.14 प्रतिशत पहुंच गया था. कुल 9 लाख 75 हजार 504 मतदाताओं में से 5 लाख 86 हजार 737 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, भेड़ाघाट नगर परिषद के 15 वार्डो में 83.30 प्रतिशत मतदान का रिकार्ड बन गया. इसके अलावा सिहोरा नगर पालिका में 73.79 प्रतिशत, पनागर नगर पालिका में 78.83 प्रतिशत और बरेला नगर परिषद में 74.79 प्रतिशत मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें