MP News: उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है... लगता है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सियासत में शायर वसीम बरेलवी की यह पंक्तियां एक बार फिर चरितार्थ होती नजर आ रही हैं. तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब मध्य प्रदेश में राऊ से वर्तमान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के उसूलों पर आंच आती नजर आ रही है.
दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान अपनी मुखरता से बीजेपी सरकार के लिए परेशानी बनने के बाद निष्कासित हुए विधायक जीतू पटवारी के मद्दे को उठाने की बजाए कांग्रेस अन्य मुद्दों पर राजभवन का घेराव करने जा रही है, जबकि विधायक जीतू पटवारी ने अपने समर्थकों से अपील की थी कि 13 मार्च को पांच हजार गाड़ियां भराकर भोपाल आना है. इधर कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने भी तंज कस दिया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि जीतू पटवारी के त्याग को भूली कांग्रेस. विधायक जीतू पटवारी अकले पड़ गए.
13 मार्च को विधानसभा का घेराव
कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र में सभी कांग्रेसियों से 13 मार्च को भोपाल में राजभवन का घेराव विशाल मार्च का आयोजन में शामिल होने को कहा. राजभवन घेराव कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति में 13 मार्च को दोपहर 12 बजे राजधानी भोपाल में जवाहर चौक पर सभी कांग्रेसजन एकत्रित होकर राजभवन घेराव के लिए कूच करेंगे.
इन मुद्दों पर करेंगे प्रदर्शन
कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह सिंह द्वारा जारी पत्र में बताया कि बीजेपी सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपीटलिज्म की नीति से गहराए आर्थिक संकट जिससे गरीब और मध्यम गरीब वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में है, देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं बीजेपी की गलत नीतियों के कारण परेशान, किसानों, बेरोजगारों की आवाज को उठाने के लिए राजभवन का घेराव विशाल मार्च में ज्यादा से ज्यादा साथियों के साथ उपस्थित होंगे. 13 मार्च को अपने जिले के सभी साथियों को विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस, मंडलम, सेक्टर के अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, विभाग के जनप्रतिनिधियों, कांग्रेसजनों को सूचना देते हुए अनिवार्य रूप से घेराव कार्यक्रम में उनकी उपस्थित सुनिश्चित करें.
पांच हजार गाड़ी भरकर बुलवाए कार्यकर्ता
इधर अपने निलंबन से नाराज राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पांच गाड़ियों में भरकर अपने कार्यकर्ताओं को भोपाल आने का बोल दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र चल रहा है. 27 फरवरी से शुरु हुआ 27 मार्च तक चलना है, लेकिन शुरुआत से ही पक्ष-विपक्ष के विवादों में घिरा सत्र महज पांच दिन ही चला सका और आगामी 13 मार्च तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया. इस बार में विधानसभा सत्र में राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पूरी तरह से छाए रहे और सत्ताधारी दल बीजेपी सरकार के सिरदर्द साबित हुए. हालांकि सत्ताधारी दल के लिए लगातार मुसीबत बन रहे विधायक जीतू पटवारी को किनारे कर दिया है. सत्र के चौथे दिन विधानसभा अध्यक्ष पटवारी ने राऊ विधायक जीतू पटवारी को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया था.
पटवारी के समर्थन में पहुंचे कार्यकर्ता
राऊ से विधायक जीतू पटवारी के समर्थन में जहां कांग्रेस एकजुट नजर आई तो वहीं विधायक पटवारी के समर्थन में बड़ी संख्या में समर्थक राजधानी भोपाल आ पहुंचे. प्रदेश भर से आए समर्थकों को विधायक पटवारी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों ने किसानों के सम्मान की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि 3000 रुपए क्विंटल गेहूं बिकना चाहिए तो उनको नाराजगी हो गई कि किसानों की हित की बात करेगा, सस्पेंड कर देंगे और कर दिया उन्होंने निलंबित. आप देखों जहां किसान की बात करो, गरीब की बात करो, महंगाई की बात करो, भ्रष्टाचार की बात करो, तो यह इस तरह की हरकत करते हैं.
पटवारी ने कहा कि यह मुद्दा तो क्लोज हो गया, लेकिन अब 13 या 14 तारीख को कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करेगी और इस बार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन होगा. अध्यक्ष आसंदी पर बेठक बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है. किसान, गरीब, जनता के हित में कांग्रेस 13 या 14 तारीख को बड़ा आंदोलन करने जा रही है.
ये भी पढ़ें
MP Election: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बनाकर माधवराव सिंधिया का सपना पूरा करेगी BJP?