MP Politics: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर कमीशन का आरोप लगाया है. इंदौर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने ये बात कही. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के कार्यकाल में वल्लभ भवन को कमीशनखोरी का अड्डा बना दिया गया था. वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा.
बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी धूमधाम से जश्न मना रही है. इसी सिलसिले में प्रत्येक जिला स्तर पर पत्रकारवार्ता आयोजित कर पार्टी के नेता सरकार की उपब्धियों को गिना रहे हैं. इंदौर में भी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की. पत्रकारों से चर्चा की पत्रकारों से चर्चा के दौरान वीडी शर्मा ने कमलनाथ, दिग्विजय, प्रियंका गांधी सहित पूरी कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया.
वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस की कमजोर सीटों पर भले ही दौरा कर रहे हैं लेकिन इसकी हमें कोई चिंता नहीं है, क्योंकि दिग्विजय सिंह जितना ज्यादा मध्यप्रदेश में घूमेंगे उतना लोगों को दिग्विजय सिंह और कांग्रेस का कार्यकाल याद आएगा, जो हमारे लिए अच्छा है. क्योंकि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जन विकास के कुछ भी काम नहीं किए.
एमपी में 150 सीटें जीतने का सपना देख रहे हैं राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 2018 में भी मध्यप्रदेश आए थे और सिर्फ झूठ ही बोल कर सरकार बनाई थी. कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में एक भी वादा पूरा नहीं किया. अगर राहुल गांधी मध्यप्रदेश में 150 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं तो केवल सपना देख रहे हैं. यह सपना देखने का उन्हें पूरा अधिकार है. वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर भी तीखे हमले किए उन्होंने कमलनाथ को 'कमीशनखोर' तक करार दे दिया.
शर्मा ने कहा, "मध्यप्रदेश के सबसे बड़े कमीशनखोर अगर कोई है तो वह कमलनाथजी हैं. मध्यप्रदेश में उन्होंने ट्रांसफर उद्योग भरपूर तरीके से चलाया." वहीं वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वल्लभ भवन को दिग्विजय सिंह ने कमीशन का अड्डा बना दिया था.
वोट पॉलिटिक्स के लिए हिंदुत्व की ओर जा रही कांग्रेस
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर सियासी दाव देखने का आरोप भी लगाया. वीडी शर्मा ने कहा कि वोट की पॉलिटिक्स के लिए अब कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ जा रही है. वीडी शर्मा का दिग्विजय सिंह कांग्रेस पर हमला जारी रहा. उन्होंने उमंग सिंगार का नाम लेते हुए कहा कि उमंग सिंगार कांग्रेस के नेता हैं. लेकिन उन्होंने खुद दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाए थे. वीडी शर्मा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री होते हुए उमंग सिंगार ने दिग्विजय सिंह पर सबसे बड़े भूमाफिया और रेत माफिया होने का आरोप भी लगाया था.