MP News: सांप्रदायिक तनाव पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का हमला, बीजेपी नेताओं का पलटवार
MP Politics: खरगोन हिंसा को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत जारी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, भारतीय संविधान में हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. धर्म देखकर कार्रवाई करना असंवैधानिक है.
Khargone Communal Tension Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में हुई हिंसा को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने खरगोन में हिंसा को लेकर ट्वीट कर कहा कि, ''क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है? क्या ख़रगोन प्रशासन ने हथियारों को ले कर जुलूस निकालने की इजाज़त दी थी? क्या जिन्होंने पत्थर फेंके चाहे जिस धर्म के हों सभी के घर पर बुलडोज़र चलेगा? शिवराज जी मत भूलिए आपने निष्पक्ष हो कर सरकार चलाने की शपथ ली है.''
धर्म देखकर कार्रवाई करना असंवैधानिक
दिग्विजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, ''भारतीय संविधान में हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. धर्म देखकर शिवराज जी कार्रवाई करना असंवैधानिक है.'' उन्होंने ये भी कहा कि, ''मैं मूल रूप से बिना नोटिस बिना किसी को सुनें कार्रवाई के खिलाफ हूं. क्या भारत के किसी क़ानून या नियम में इस बुलडोज़र संस्कृति का प्रावधान है? यदि आपको ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से बुलडोज़र चलाना ही है तो उसमें धर्म के आधार पर पक्षपात तो ना करें''
क्या ख़रगोन प्रशासन ने लाठी तलवार जैसे हथियारों को ले कर जुलूस निकालने की इजाज़त दी थी? क्या जिन्होंने पत्थर फेंके चाहे जिस धर्म के हों सभी के घर पर बुलडोज़र चलेगा? शिवराज जी मत भूलिए आपने निष्पक्ष हो कर सरकार चलाने की शपथ ली है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 12, 2022
1/n
बीजेपी ने किया पलटवार
खरगोन की घटना पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर पर सियासी पलटवार करते हुए कहा कि, ''यही तो मामा के बुलडोज़र की ताक़त है चला खरगोन के जिहादियों पर और दर्द सीधे आपके दिल तक पहुंच गया. आप रात भर न सो पायें होंगे, आपका मन बड़ा व्यथित होगा इसलिए ये झूठा फ़ोटो ले आए. निष्पक्ष तुड़ाई की जाएगी जिस घर से पत्थर, पेट्रोल बम निकला था वह घर मिट्टी में मिला दिया जाएगा.''
ये भी पढ़ें:
MP News: छात्रवृत्ति घोटाले के दोषी कॉलेजों से अब तक कितनी रिकवरी की है? कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल