MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मंच से बात स्वीकारी है की कांग्रेस का संगठन कमजोर है और अब बीजेपी के संगठन की तर्ज पर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ बीेजपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिकाऊ नहीं, टिकाऊ माल होगा. मंडलम के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को लेकर टिप्स दिए.


इस साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में सीधा मुकाबला है. कांग्रेस अपने पुराने अनुभव के आधार पर  फिर सत्ता पर काबिज होने की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह हरदा जिले में कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचे.


कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र


इस दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठे मतदाता जोड़े हैं. अतः सभी लोग निरंतर बैठक लेकर समन्वय स्थापित करें. गुटबाजी हमारे लिए उचित नहीं है. जिसको टिकट मिलेगा उन्हें हमें सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें जनता के बीच बीजेपी की कमियों को बताना चाहिए. जब पूर्व सीएम कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत का मंत्र दे रहे थे तो उस दौरान पार्टी नेताओं की आपसी फूट उभरकर सामने आ गई और कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए.



इस बार बिकाऊ नहीं, टिकाऊ माल आएगा


दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को एकता का मंत्र बताते हुए मंच से यह स्वीकार किया की जनता हमको चाहती है लेकिन हमारा संगठन मजबूत न होने से हम चुनाव हार जाते हैं. मीडिया से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस चुनाव जीतेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बिना दिग्विजय सिंह ने उन पर तंज कसा और कहा कि इस बार बिकाऊ नहीं टिकाऊ माल आएगा. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में ऐसे लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया जाएगा जो बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ होगा.


विकास यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना


प्रदेश में निकाली जा रही बीजेपी की विकास यात्रा को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि विकास यात्रा के नाम पर जनता के पैसों की बर्बादी की जा रही है. शासकीय पैसों का दुरुपयोग कर बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा में शामिल होने को लेकर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: MP Politics: क्षेत्रों में ठीक नहीं हैं शिवराज सिंह चौहान के मंत्रियों की जमीनी हालत, फीडबैक के बाद पार्टी ने दिए ये निर्देश