MP Politics: दिग्विजय सिंह ने ट्वीट की बिहार की तस्वीर, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज, जानें पूरा मामला
MP News: मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने वाली पोस्ट पर दिग्विजय सिंह अब घिरते नजर आ रहे हैं. तस्वीर मुजफ्फरपुर बिहार की है, जिसे दिग्विजय सिंह ने खरगोन का बता दिया था.
![MP Politics: दिग्विजय सिंह ने ट्वीट की बिहार की तस्वीर, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज, जानें पूरा मामला MP News Congress leader Digvijay Singh tweeted bihar photo, know BJP leader Kailash Vijayvargiya reaction ann MP Politics: दिग्विजय सिंह ने ट्वीट की बिहार की तस्वीर, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/10f3563dce885b54a64b7aee343bc099_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Politics over Digvijay Singh Tweet: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में रामनवमी के दिन हुई साम्प्रदायिक घटना को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की तरफ से एक ट्वीट (Tweet) किया गया. ट्वीट में एक मस्जिद पर भगवा झंडा फहराते दिख रहे कुछ हिंदू संगठन के लोग वाली तस्वीर पोस्ट की गई थी. साथ ही लिखा था कि "क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है?" दिग्विजय सिंह ने खरगोन प्रशासन पर भी सवाल खड़ा किया था कि क्या प्रशासन ने हथियार लेकर जुलूस निकालने की अनुमति दी थी.
डिलीट किया ट्वीट
इस ट्वीट के लेकर दिग्विजय सिंह अब घिरते नजर आ रहे हैं. क्योंकि उस ट्वीट में जो मस्जिद वाली तस्वीर है वो मुजफ्फरपुर बिहार की है, जिसे दिग्विजय सिंह ने खरगोन का बता दिया. हालाकि, दिग्विजय सिंह की तरफ से उस ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट कर दिया गया है. लेकिन ट्वीट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दिग्विजय सिंह के भ्रम फैलाने को लेकर विरोध जता चुके हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज
इसी कड़ी में अब बिजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिग्विजय सिंह के खिलाफ मैदान पकड़ लिया है और अपने ट्विटर हैंडल के जरिए तंज कसते हुए कहा है कि, ''कभी ओसामा को जी कहने वाले व जाकिर नाईक को शांतिदूत कहने वाले बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता के चाचा जान दिग्विजय सिंह द्वारा दूसरे राज्य का फोटो मध्य प्रदेश का बताकर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की है. क्या यह बचकानी हरकत नही है?''
कभी ओसामा को जी कहने वाले, जाकिर नाईक को शांतिदूत कहने वाले, बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले @INCIndia के नेता चचा जान @digvijay28 ने दूसरे राज्य के फोटो को मध्यप्रदेश का बताकर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 12, 2022
क्या यह बचकानी हरक़त नहीं है ???
ये भी पढ़ें:
MP News: चैत्र नवरात्रि के बाद रतलाम के इस गांव में काटी जाती है रावण की नाक, अनूठी है परंपरा
MP News: सांप्रदायिक तनाव पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का हमला, बीजेपी नेताओं का पलटवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)