MP Politics: दिग्विजय सिंह क्यों करवाना चाहते हैं राहुल गांधी और शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात? जानें इसकी वजह
MP News: दिग्विजय सिंह ने रतलाम और धार जिले के दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दोनों जिले में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी की.
MP Politics: मध्य प्रदेश में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार राहुल गांधी से मुलाकात करें. इसके बाद वे राहुल गांधी के बारे में कोई भी टिप्पणी करें. दिग्विजय सिंह ऐसा क्यों चाहते हैं? इसके पीछे भी दिलचस्प कहानी है. आइए जानते हैं इसकी क्या वजह है.
इसलिए करवाना चाहते हैं मुलाकात
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राहुल गांधी पर कई बार गलत टिप्पणी कर चुके हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार राहुल गांधी से मुलाकात करें तो उन्हें पता चल जाएगा कि राहुल गांधी कितने कैलीबर वाले नेता है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिलने का समय लेना चाहिए. पूर्व सीएम ने रतलाम और धार जिले के दौरे के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दोनों जिले में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी की.
'किसानों का कर्जा माफ करेगी कांग्रेस'
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन किसानों का कर्जा 2018 के बाद माफ होना था. उनका कर्जा 2023 में सरकार बनने के बाद कांग्रेस माफ करेगी. दिग्विजय सिंह ने अभी कहा कि मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ ही होंगे. बता दें कि दिग्विजय सिंह इन दिनों उन विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं, जहां पर कांग्रेस को कई बार करारी हार का सामना करना पड़ा है.
कार्यकर्ताओं के बीच अंतिम पंक्ति में बैठे दिग्विजय सिंह
वहीं दिग्विजय सिंह जब धार जिले के बदनावर में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे तो कार्यक्रम के दौरान में सबसे अंतिम पंक्ति में जाकर बैठ गए. उन्हें सबसे पीछे बैठा देखकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हो गए. दिग्विजय सिंह ने यह संदेश दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे कार्यकर्ता की बात भी सुनी जाएगी.
ये भी पढ़ें