Digvijaya Singh Covid Positive: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी इस कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कोविड 19 से संक्रमित होने की जानकारी दी. है. साथ ही उन्होंने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की बात कही है. 


दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, "मुझे सर्दी जुकाम था. RT-PCR टेस्ट कराने पर COVID +ve आया है. जो लोग भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुख़ार खांसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें. अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें. हमारी शुभकामनाएं."



एमपी में मिला नया वेरिएंट
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रोन के नए वेरिएंट 'बीए.2' की पुष्टी हुई है. यहां इस बीमारी के 21 मरीज मिले है. दरअसल एक प्राइवेट हॉस्पिटल के लैब की जांच में पिछले 18 दिन के दौरान ओमिक्रोन के 'बीए.2' वेरिएंट का खुलासा हुआ है. वहीं इस वेरिएंट के 21 मरीजों में छह बच्चे भी शामिल हैं. 


6 जनवरी को हुआ खुलासा
शहर के ‘श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (सैम्स) के संस्थापक अध्यक्ष विनोद भंडारी ने सोमवार को बताया,"केंद्र सरकार की मान्यताप्राप्त हमारी मॉलिक्यूलर वायरोलॉजी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च लैब में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के बीए.2 सब लीनिएज के 21 मामले मिले हैं. ये मामले मिलने की शुरुआत छह जनवरी से हुई है."


ये भी पढ़ें


Ujjain News: उज्जैन में रेल दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश नाकाम, वक्त रहते पटरियों से हटाए गए पत्थर


Durg Suicide: दुर्ग के जजंगिरी में एक ही फंदे से झूले पति और पत्नी, डायरी में बड़े भाई और भाभी को लेकर लिखी मिली ये बात