Seekho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'सीखो-कमाओ' योजना लॉन्च की. वहीं अब शिवराज सरकार की इस योजना को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अंतिम समय में दान-पुण्य करने से कुछ नहीं होने वाला है. इधर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ वोटों की फसल काटने ही आते हैं.


नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, "18 वर्ष की शिवराज सरकार ने किसी संविदा एवं अन्य कर्मचारियों का भला किया नहीं अब शिवराज सरकार की नइया डूबने वाली है तो सभी कर्मचारियों को बुला रहे हैं, परंतु अब इनके झूठे झांसे में कोई नहीं आएगा, प्रदेश की जनता समझदार है." नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार द्वारा लॉन्च की 'सीखो-कमाओ' योजना को लेकर कहा कि यह सब योजनाएं युवाओं को बेवकूफ बनाने के लिए लागू की गई है.


'प्रदेश में साढ़े चार लाख पद खाली'
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरियां ही देनी थी तो प्रदेश में साढ़े चार लाख पद खाली पड़े हैं. उस पर सरकार भर्तियां क्यूं नहीं कर रही है, ऐसी ही योजनाएं लागू करके और कर्मचारियों को वेतन देने के कारण साढ़े तीन लाख करोड़ का प्रदेश पर कर्जा लाद दिया है. 


गठित होंगी कमेटियां
डॉ. गोविंद सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की है. मध्य प्रदेश में जल्द से जल्द समितियों का गठन होगा. समितियों के गठन से संगठन में मजबूती और काम में तेजी आएगी. चुनाव अभियान में चेहरे को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि हमारे पास चेहरों की कोई कमी नहीं है.


ये भी पढ़ें


MP News: मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से पहले एक लाख सरकारी भर्तियां, युवाओं से CM शिवराज ने किया ये बड़ा वादा