MP News: गहलोत-पायलट विवाद पर जयराम रमेश बोले- 'व्यक्ति आते हैं और जाते हैं पार्टी सबसे ऊपर'
जयराम रमेश ने दावा किया है कि राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद को जल्द सुलझा लिया जाएगा, संगठन को प्राथमिकता देते हुए इस मसले का हल निकाला जाएगा.
MP News: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस का विवाद जल्द सुलझा लिया जाएगा. रमेश ने ये भी कहा कि कांग्रेस का संगठन सर्वोपरी है. हमारा लक्ष्य संगठन को मजबूत करना है.
'पार्टी को मजबूत करना लक्ष्य'
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "सचिन पायलट हमारे युवा नेता हैं, ऊर्जावान, पढ़े लिखे, लोकप्रिय और करिश्माई हैं. जो हल निकालना हैं कांग्रेस नेतृत्व को राजस्थान के मामले में वो निकाला जाएगा. संगठन सर्वोपरी है. सर्वप्रथम संगठन को देखने की जरूरत है. व्यक्ति आते हैं व्यक्ति जाते हैं संगठन को मजबूत करना है और मुझे पूरा यकीन है कांग्रेस नेतृत्व इस पर पूरा विचार कर रहा है और जो हल निकाला जाएगा वो संगठन को प्राथमिकता देते हुए ही निकाला जाएगा."
थोड़ी देर पहले मध्यप्रदेश जयराम रमेश जी बोले:-
— Sushil Asopa (@SushilAsopa) November 25, 2022
'जो हल निकाला जाएगा वो संगठन को देखकर होगा, संगठन सर्वोपरि रहेगा, व्यक्ति आते-जाते रहते हैं' pic.twitter.com/feONqbFqJF
बता दें कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की अदावत एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की दो साल पहले की बगावत को गद्दारी तक कह दिया. इससे गहलोत ने साफ कर दिया कि सीएम के तौर पर पायलट उन्हें हरगिज मंजूर नहीं होंगे.
पायलट ने दिया था ये जवाब
वहीं राजस्थान के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जब मैं पार्टी अध्यक्ष था तब राजस्थान में बीजेपी बुरी तरह से हारी थी. फिर भी, कांग्रेस अध्यक्ष ने गहलोत को सीएम बनने का एक और मौका दिया. आज प्राथमिकता इस बात पर होनी चाहिए कि हम फिर से राजस्थान का चुनाव कैसे जीत सकते हैं. सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और हम सभी को संयुक्त रूप से यात्रा को सफल बनाने की जरूरत है. बीजेपी को चुनौती देने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस है. हमें सभी सत्तारूढ़ राज्यों में बीजेपी को चुनौती देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
MP News: राहुल गांधी की यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का दावा, एमपी में गरमाई सियासत