(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: कमलनाथ ने CM शिवराज को बताया शिलान्यास मंत्री, कहा- छिंदवाड़ा के लोगों ने बीजेपी से इस तरह लिया बदला
Chhindwara News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, नेताओं का एक दूसरे पर जुबानी हमला तेज हो रहा है. इस बीच छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है.
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को अपने छिंदवाड़ा दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने सीएम शिवराज को शिलान्यास मंत्री कहा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा के लोग ने बीजेपी से बदला लिया है, क्योंकि यहां सांसद, विधायक, जिला पंचायत और नगर निगम सभी कांग्रेस के हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में भी ऐसा नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का का काम कर रही है.
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर दिया यह बयान
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के बजरंग दल और आरएसएस में प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को शामिल करने के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदीप मिश्रा बैतूल में हैं और उनसे मेरी कल रात में ही बात हुई है. वह कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में कब कथा करना है. आप टाइम बताइए, मैंने उनसे कहा है कि मैं आपको तारीख बताता हूं. लोग कहेंगे कि बीजेपी के हैं, इससे मुझे चिंता नहीं है.
क्या कहा पूर्व सीएम कमलनाथ ने?
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदीप मिश्रा कहां के हैं किसके हैं, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावना उजागर करना उनका लक्ष्य है, वह किसी के भी हो, उससे मतलब नहीं है, सिर्फ धार्मिक भावना से मतलब है. हनुमान मंदिर का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैंने जो मंदिर बनाया वह अपनी धार्मिक भावना से बनाया है. मैंने इसकी कोई पब्लिसिटी नहीं की. किसी चैनल ने अगर दिखाया है तो उसने अपने आप ही दिखाया है. यह सब भावनाओं से होता है. अपना देश भावनाओं का देश है. यह हमें कभी नहीं भूलना चाहिए. भारत देश संस्कृति का देश है.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे लोग
कमलनाथ ने कहा, ''मैं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ. इस यात्रा में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग बिना बुलाए ही पहुंच रहे हैं. मुझको यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से यात्रा में पहुंचे लोगों से मुलाकात हुई थी. इस यात्रा में देश के हर प्रदेश से कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हो रहे है. मैंने महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा का तिरंगा हाथ में थामा था और राजस्थान की बॉर्डर तक पहुंच कर यात्रा की थी. बड़ी बात है कि इस पूरी यात्रा में कांग्रेस पार्टी का कोई झंडा नहीं था. केवल तिरंगा झंडा ही छाया हुआ था.
Bhopal: सीएम की राह पर निकले सीहोर के कलेक्टर, एक साथ 4 शिक्षकों को किया सस्पेंड, मचा हड़कंप