जबलपुर: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पूछताछ के लिए ईडी (Enforcement Directorate) दफ्तर बुलाए जाने पर उनकी पार्टी ने सख्त तेवर दिखाए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक हमले का कार्य कर रही है.
कमलनाथ ने क्या आरोप लगाए हैं
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा, "श्री राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के लिए बुलाकर नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक हमले का कार्य कर रही है. एक वह समय था, जब अटल बिहारी बाजपेई अस्वस्थ होते थे तो श्री राजीव गांधी उनके लिए सम्मानजनक व्यवस्था करके विदेश में उपचार का प्रबंध करते थे.एक यह समय है,जब सरकार विपक्ष के प्रमुख नेता को झूठे मामलों में फंसाकर प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह सार्वभौमिक सत्य है कि समय बदलता है और संघर्ष की आंच में तप कर सत्य और निखर जाता है. पूरा देश राहुल जी के साथ है.''
कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन
वहीं, इंदौर में कांग्रेस के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की फोटो के पास पिंजरे में एक तोता रख कर राहुल गांधी को ईडी के नोटिस का विरोध जताया. उन्होंने ईडी को बीजेपी का तोता तक बता डाला है.प्रदर्शनकारियों ने ईडी पर मोदी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 'नेशनल हेराल्ड' केस मामले में राहुल गांधी से सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है.इस मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी समन भेजा है, लेकिन बीमार होने की वजह से उन्होंने पेशी से 3 हफ्ते की छूट मांगी है. कांग्रेस ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इसके विरोध में सत्याग्रह कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Dhar News: फ्रांस की मारी को पसंद आया धार का मांडू, बिना सीमेंट और रेत के बना रहीं अपना आशियाना