MP News: कांग्रेस का BJP पर तंज, कहा- कैसी सरकार! जहां बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने अपने ही सिस्टम के खिलाफ की शिकायत
Madhya Pradesh: एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश के विकास मॉडल की बात करती है, लेकिन उसी पार्टी के मंडल अध्यक्ष को रिश्वत देना पड़ रहा है.
Madhya Pradesh News: जिस तरह से सांसों से हमारा जीवन चलता है ठीक उसी तरह से भ्रष्टाचार से बीजेपी का सिस्टम चलता है. यह हम नहीं बीजेपी के नेता खुद ही कह रहे हैं. दरअसल, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने अपनी धान खरीदी के लिए रिश्वत दी तब कही जाकर उनकी धान खरीदी हो सकी है. हालांकि, अब अध्यक्ष कलेक्टर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत कर रहे हैं.
यह तंज प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कसे हैं. संगीता शर्मा ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश के विकास मॉडल की बात करती है, लेकिन उसी पार्टी के मंडल अध्यक्ष को रिश्वत देना पड़ रहा है. यह मध्य प्रदेश का भ्रष्टाचार मॉडल है जहां कोई काम बिना रिश्वत के नहीं होता है. तबादला पोस्टिंग से लेकर किसानों को खाद, बीज भी बिना लेन देन के नहीं होता है. संगीता शर्मा ने कहा है कि उमरिया जिले के पिपरिया के बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने साफ कहा है कि धान खरीदी के लिए उन्हें पैसे देने पड़े तब उनकी धान खरीदी की गई.
कौन कहता है कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं होता, एक बार भाजपा मंडल अध्यक्ष के पत्र को तबियत से पढ़कर तो देखो.....
— Sangeeta Sharma (@SangeetaCongres) December 30, 2022
भाजपा मंडल अध्यक्ष को धान खरीदी केंद्र में रिश्वत देना पड़ी, जबकि वे भाजपा के स्थापित नेता है जनजाति कल्याण मंत्री श्रीमती मीना सिंह के खास व्यक्ति है जिनके pic.twitter.com/3U6KupRyYV
'धान खरीदी केंद्र में रिश्वत देना पड़ा'
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुनें 'बीजेपी मंडल अध्यक्ष को धान खरीदी केंद्र में रिश्वत देना पड़ा, जबकि वे बीजेपी के स्थापित नेता हैं. जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के खास व्यक्ति हैं. उन्होंने रिश्वत के रूप में दी गई राशि को वापस प्राप्त करने के लिए जिला कलेक्टर से गुहार लगाई और लिखा कि कलेक्टर महोदय जब संगठन के मुखिया को ही रिश्वत देना पड़ रहा है, तब आम जनमानस का क्या हाल होगा.'
'जब नेताओं का यह हाल तो जनता का क्या होगा'
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा है मुख्यमंत्री आए दिन बीजेपी नेता और पदाधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार की पोल खोली जा रही है. कुछ दिन पूर्व ही पूर्वमंत्री दीपक जोशी ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना में भी आर्थिक अनियमितता को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. संगीता शर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री आपकी 18 सालों की बीजेपी सरकार में प्रदेश की जनता को रिश्वत देकर शासकीय काम करवाना पड़ रहा है. जनता के क्या हाल हो रहे होंगे यह आपने कभी सोचा है.