Bhopal News: मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव है. विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांगेस और बीजेपी (BJP) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. रविवार को प्रदेश महिला कांग्रेस (Congress) की अध्यक्ष एवं भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल (Vibha Patel) ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर आदिवासियों का अस्तित्व मिटाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्ग के उत्थान का बीजेपी की शिवराज सरकार ढोल तो खूब पीट रही है लेकिन आदिवासियों को आत्म निर्भर बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा. इस वर्ग के शैक्षणिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.


झूठ बोलने में माहिर हैं मोदी और शिवराज


महिला काग्रेंस नेता विभा पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि अगर आप संवेदनशील है तो प्रदेश में आदिवासी वर्ग लगातार अत्याचार का शिकार क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार का आदिवासी दिवस मनाने और एक दिन का अवकाश देने का निर्णय क्यों समाप्त किया. पटेल ने कहा कि शिवराज सिंह ने आदिवासी वर्ग को नौकरियां देने का वादा किया था उस वादे का क्या हुआ? मैं शिवराज सिंह सरकार से पूछना चाहती हूं कि वादे के मुताबिक रोजगार कहां हैं? नौकरियां कहां हैं? उन्होंने कहा कि ये अत्यंत दुखद और शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों ही झूठ बोलने में माहिर हैं.


 शिवराज शासन में बढ़ीं आदिवासियों के उत्पीड़न की घटनाएं
 विभा पटेल ने यह भी कहा कि ये जानकर पीड़ा होती है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार को आदिवासियों से ज्यादा चंदे की खातिर उद्योगपतियों की चिंता है. वो इंदौर में इन्वेस्टर समिट कर रही है, लेकिन आदिवासी क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं को नहीं सुन रही. उन्होंने बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार को आदिवासी वर्ग विरोधी बताते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने भावनात्मक रूप से आदिवासियों को वोट की खातिर छला है, उन्हें धोखा दिया है. चुनाव नजदीक आते ही अब फिर उन्हें आदिवासी वर्ग याद आने लगा.  कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आदिवासियों के विकास के लिए ढेरों योजनाएं लायी थी लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अमल में आने के बजाय उन योजनाओं को बंद कर दिया.


2023 में कांग्रेस की बनेगी सरकार
विभा पटेल ने  कहा कि कमलनाथ सरकार और कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी वर्ग के विकास के बारे में संवेदनशीलता से सोचा, उनके हितों का संरक्षण किया. कांग्रेस और कमलनाथ सरकार हमेशा आदिवासी वर्ग हितैषी रही. अब आदिवासी समुदाय भी जाग चुका है. वह शिवराज सरकार और बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगा. अब आदिवासी वर्ग किसी झूठ या बहकावे में नहीं आएगा वह सच्चाई जान चुका है. उन्होंने शिवराज सरकार को चुनौती देते हुए दावा किया कि 2023 में जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे तो जनता एक बार फिर कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी होगी और कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत में सत्ता में लेकर आएगी.


कांग्रेस करेगी आदिवासियों की समस्या का निराकरण


कांग्रेस नेता पटेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी तो आदिवासी और अन्य वर्गों पर हो रहे अत्याचार का निराकरण किया जाएगा, जन कल्याण के निर्णय लिए जाएंगे. इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. रोजगार के नए अवसर विकसित किये जायेंगे.  उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में मध्य प्रदेश की देश-दुनिया में गिरती छवि को कांग्रेस सुधारेगी. विकास कार्यों से हम प्रदेश की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाएंगे.


यह भी पढ़ें:


MP News: कल बाल दिवस के दिन मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाएंगे मंत्री सारंग, बुजुर्गों को करेंगे सम्मान