MP News: 'पन्ना कलेक्टर को दिलाएं बीजेपी की सदस्यता...', जानें- कांग्रेस नेता ने क्यों लिखी चिट्ठी?
Panna News: पन्ना कलेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जनता से 25 साल तक बीजेपी में ही विश्वास बनाए रखने की बात कह रहे हैं.
Panna Collector Video Viral: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर केवल राजनेता नहीं बल्कि अधिकारी भी लगातार आ रहे हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को बीजेपी की सदस्यता दिलाने की मांग उठाई है.
दरअसल, पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए सरकार के विकास कार्यों को गिना रहे हैं. विकास यात्रा के दौरान दिए गए भाषण में पन्ना कलेक्टर ने बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को किसी भटकाव में आने की आवश्यकता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐतिहासिक विकास कार्य कर रहे हैं. इसे देखते हुए आने वाले 25 सालों तक लोगों को बीजेपी पर ही विश्वास करना चाहिए. इस प्रकार के बयान को लेकर कांग्रेस कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा पर गंभीर हमले कर रही है.
'उन्हें बीजेपी ज्वॉइन करवाएं'
वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि मीडिया के माध्यम से कलेक्टर जिस प्रकार से विकास यात्रा के दौरान बीजेपी की सरकार पर 25 साल तक विश्वास रखने का आग्रह कर रहे हैं, उससे उन्हें बीजेपी संगठन ज्वाइन कराना चाहिए. उन्होंने यह भी लिखा कि पन्ना कलेक्टर के कार्यकाल में उनके दफ्तर में बीजेपी का अस्थाई कार्यालय भी खुलवाया जाना चाहिए.
विकास यात्राओं पर कांग्रेस की नजर
पन्ना कलेक्टर का बयान आने के बाद अब विकास यात्रा पर कांग्रेस पैनी नजर रख रही है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक अधिकारी संविधान की शपथ लेकर अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं, मगर विकास यात्रा के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो सरकार अधिकारियों के माध्यम से जनता पर दबाव डलवा कर चुनाव जीतना चाहती है. यह कृत्य शर्मनाक और अशोभनीय है. मध्य प्रदेश में विकास यात्रा के दौरान सरकारी कार्यालयों का कामकाज ठप हो गया है. पूरा राजस्व अमला यात्रा में लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Bhopal News: भाजयुमो नेताओं के बिगड़े बोल, एसडीएम-कलेक्टर को बताया नौकर, कहा- बात नहीं सुनी तो...