Ujjain News: सोनिया गांधी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कांग्रेस नेताओं ने की पूजा, महाकालेश्वर मंदिर में कराया महामृत्युंजय जाप
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक पूजा का सिलसिला 10 दिनों तक लगातार चलेगा महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी द्वारा पूजा संपन्न कराई जा रही है.
Ujjain News: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की. इसके अलावा उनके स्वास्थ्य को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय जाप भी कराया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक प्रियंका गांधी महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए आ सकती हैं.
दरअसल प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग और कालों के काल भगवान महाकाल के दरबार में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सतनारायण पटेल, रवि शुक्ला सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर पूजा अर्चना की. कांग्रेस नेताओं ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का दूध, दही, शहद से पंचामृत पूजन किया. इसके बाद भगवान महाकाल से सोनिया गांधी को जल्द स्वस्थ करने की प्रार्थना की. कांग्रेस नेता सतनारायण पटेल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष का स्वास्थ्य खराब होने की खबर मिलने के बाद महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कराई गई है.
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता रवि शुक्ला ने बताया कि सोनिया गांधी के स्वास्थ्य ठीक होने के बाद प्रियंका वाड्रा भी महाकाल के दरबार में आ सकती हैं. उन्होंने बताया कि भगवान महाकाल से केंद्र सरकार और ईडी को सद्बुद्धि देने की भी प्रार्थना की गई है. ईडी और अन्य सरकारी एजेंसियां जिस प्रकार से राहुल गांधी को परेशान कर रही हैं, उससे राजनीतिक द्वेषता साफ तौर पर झलक रही है.
10 दिनों तक चलेगी पूजा
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक पूजा का सिलसिला 10 दिनों तक लगातार चलेगा महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी द्वारा पूजा संपन्न कराई जा रही है. महामृत्युंजय जाप को लेकर भी पंडितों द्वारा लगातार मंत्रोच्चार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें