Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली कूच, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ कल अहम बैठक
MP News: इस बैठक में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में देशभर के अनुभवी कांग्रेस नेताओं को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी जाएगी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे.
Congress Meeting In Delhi: आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कल यानी 29 मई को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश से भी पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित आधा दर्जन दिल्ली जा रहे हैं. बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ मध्य प्रदेश को लेकर फीडबैक देंगे.
इससे पहले यह बैठक दो बार निरस्त हो गई है. पहले बैठक 24 मई को रखी गई थी, बाद में इसकी तारीख 26 कर दी थी. बता दें कर्नाटक चुनाव में मिली कांग्रेस को जीत के बाद मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस कर्नाटक का ही फॉर्मूला अपनाना चाहती है, इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं की यह बैठक आयोजित की गई है.
बैठक में राहुल गांधी भी शामिल रहेंगे
इस बैठक में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में देश भर के अनुभवी कांग्रेस नेताओं को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे, जबकि बैठक में राहुल गांधी भी शामिल रहेंगे. बैठक में शामिल होने के मध्य प्रदेश से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित अनेक नेता शामिल होने जा रहे हैं.
12 को आएंगी प्रियंका गांधी
मध्य प्रदेश कांग्रेस को ऊर्जा देने के उद्देश्य से 12 जून को प्रियंका गांधी भी मध्य प्रदेश आ रही है. प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर आ रही है, जहां से वे चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. जबलपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो आयोजित होगा. प्रियंका गांधी के आयोजन की तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्वयं बागडोर संभाल रखी है. प्रियंका गांधी के आयोजन की तैयारियां जारी है. इस बैठक में प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश आगमन को लेकर भी जिम्मेदारियां तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP News: गुरुशरण महाराज को मंत्री हरदीप डंग के समर्थकों से मिली जान से मारने की धमकी, संत ने लगाए थे ये आरोप