MP News: कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने संसदीय पुरस्कार वितरण समिति से दिया इस्तीफा, जानिए किस बात से हैं नाराज
Congress MLA Govind Singh Resigns: मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने संसदीय पुरस्कार वितरण समिति से इस्तीफा दे दिया है. जानिए किस बात पर नाराज हैं गोविंद सिंह.
Madhya Pradesh MLA Govind Singh Resigns: मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समिति (Parliamentary Prize Distribution Committee) से इस्तीफा दे दिया है. डॉ गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने पुरस्कार वितरण समारोह के आमंत्रण पत्र में नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं होने से नाराज होकर इस्तीफा दिया है.
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने पुरस्कार वितरण समारोह के आमंत्रण पत्र में मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) का नाम नहीं होने के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है.
नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रमुखता से होना चाहिए -
कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने इस्तीफा प्रमुख सचिव को भेजा है. उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि संसदीय उत्कृष्ता पुरस्कार वितरण समारोह के आमंत्रण पत्र में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का नाम नहीं दिया गया है. नाराजगी जताते हुए गोविंद सिंह ने आगे कहा कि, विगत 30 वर्षों के राजनैतिक जीवन के अनुभव के आधार पर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश विधानसभा के किसी भी सार्वजनिक आयोजनों के आमंत्रण पत्रों में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रमुखता से अंकित रहता है.
ये है नेता प्रतिपक्ष का अपमान -
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विधानसभा भवन के निर्माण के भूमिपूजन-शिलान्यास ओर लोकार्पण आदि के शिलालेखों तक में नेता प्रतिपक्ष का नाम अंकित किया जाता है लेकिन संसदीय उत्कृष्टा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का नाम अंकित नहीं किया गया. यह संसदीय परम्पराओं के अनुसार नेता प्रतिपक्ष का अपमान है. इस वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें:
UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए यूपी चुनाव में जीत के मायने क्या हैं? जानिए एक क्लिक में
UP Election Result 2022: सीएम Yogi Adityanath के लिए क्यों अहम हैं यूपी चुनाव के नतीजे? जानिए