FIR on Congress MLA Murli Morwal Son in Indore: मध्य प्रदेश के बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के अलावा डॉ. देवेंद्र स्वामी के खिलाफ इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. दरअसल कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे और दुष्कर्म के आरोपी करण मोरवाल ने डॉक्टर के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे. करण मोरवाल रेप केस में फिलहाल जमानत पर है.
अब इसी मामले में नया मोड़ आया है. एमजी रोड पुलिस ने करण मोरवाल और डॉ. देवेंद्र स्वामी के खिलाफ धारा 420 ,120बी के तहत एक और केस दर्ज किया है. वहीं एमजी रोड थाने के जांच अधिकारी बी.एल. रघुवंशी के अनुसार आरोपित विधायक पुत्र करण ने बचने के लिए घटना के समय बड़नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती होने का फर्जी दस्तावेज बनवा लिया था. महिला पुलिस ने घटना को लेकर कुछ सीसीटीवी फुटेज हासिल किए थे, जिसमें करण के उस दौरान कहीं और होने की पुष्टि हुई थी. जिसकी पीड़ित युवती ने उज्जैन कलेक्टर को भी शिकायत की थी.
अस्पताल में भर्ती होने की कराई गई थी फर्जी इंट्री
वहीं जांच में अस्पताल में भर्ती होने की फर्जी इंट्री कराने के लिए डॉ. देवेंद्र स्वामी की भूमिका सामने आई तो उन्हें निलंबित कर दिया गया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि जमानत हासिल करने के लिए दबाव प्रभाव से विधायक पुत्र करण ने डॉक्टर की मदद से फर्जी एडमिशन की इंट्री करवा दी थी. कांग्रेस विधायक के बेटे पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया था लेकिन गिरफ्तारी नही हो पा रही थी. पीड़ित युवती ने कई जगह शिकायत की, जिसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ी थी. अब विधायक पुत्र की मुसीबत और बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें-