Congress MLA on Kalicharan: कालीचरण की गिरफ्तारी के मामले में आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट (MLA Tarun Bhanot) का कहना है कि पूरे प्रदेश की तरफ से महात्मा गांधी से माफी मांगता हूं. भनोट ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें खुशी होती अगर मध्य प्रदेश की पुलिस कालीचरण महाराज को गिरफ्तार करती, लेकिन भाजपा सरकार और गृहमंत्री का गिरफ्तारी पर सवाल उठाना अफसोसजनक है.
कालीचरण की गिरफ्तारी पर कांग्रेस-BJP मैदान में
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि कालीचरण महाराज ने देश के राष्ट्रपिता को गाली देकर अपमान किया है. यह ना सिर्फ महात्मा गांधी का अपमान है बल्कि देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान है. गौरतलब है कि कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को अपशब्द कहे थे. जिसके बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. एक ओर जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाया है, वहीं कांग्रेस भी लगातार बीजेपी पर पलटवार कर रही है.
कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री की बातों पर जताया अफसोस
मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने जबलपुर में मीडिया से कहा कि भाजपा सरकार और गृहमंत्री की बातों पर उन्हें अफसोस हो रहा है. गौरतलब है कि महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी कर विवादों में आए कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया है. रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलने के आरोप में रविवार को मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यों की पुलिस के प्रोटोकाल का उल्लंघन बताया.
Amit Shah का Akhilesh Yadav पर निशाना, बोले- सपा तीन P पर चलती थी, 'NIZAM' का राज था
Amit Shah के ABCD-NIZAM वाले बयान पर Akhilesh Yadav ने कहा 'क्ष त्र ज्ञ', जानें पूरा विवाद