Hanuman Chalisa Paath: मध्य प्रदेश में आत्महत्या के बढ़ते मामलों से भोपाल के विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (P C Sharma) बहुत दुखी हैं. लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विधायक पीसी शर्मा राजधानी भोपाल (Bhopal) में अब हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ कराने जा रहे हैं. विधायक पीसी शर्मा ने इस धार्मिक आयोजन में सभी भोपालवासियों से शामिल होने की अपील की है.

 

बीते कुछ महीनों से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में आत्महत्याओं के मामले में इजाफा हो रहा है. भीमनगर के एक व्यक्ति ने काम न मिलने से परेशान होकर पत्नी और बेटी की हत्या कर मंत्रालय के सामने खुदकुशी कर ली थी. इसी तरह बीते महीने भी एक पुलिस अफसर पत्नी और बेटी की हत्या कर ट्रेन के आगे कूद गए थे  जबकि एक दिन पहले ही अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाने की वजह से एक छात्र ने अपने मुंह में सुतली बम फोडक़र अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. आत्महत्याओं की बढ़ती इन घटनाओं से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा दुखी है.

 

हनुमान चालीसा का 51 हजार बार कराएंगे पाठ
विधायक पीसी शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आत्महत्या की घटनाओं को रोकने और लोगों का मनोबल बढ़े इसके लिए 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ कराएंगे. 29 अप्रैल को सीता नवमीं के दिन भोपाल के नेहरु नगर में यह कार्यक्रम होगा. विधायक शर्मा ने बताया कि उस दिन नीम करोली बाबा की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है, इसमें हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा. कार्यक्रम में भोपालवासियों को आमंत्रित किया गया है. 

 

हनुमान चालीसा पढ़ने से बढ़ेगा आत्मबल- पीसी शर्मा

विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि लोग आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे सुसाइड कर रहे हैं. लोगों का आत्मबल कम होता जा रहा है. विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि नीम करोली वाले बाबा का एक अनुष्ठान है, लोगों का आत्मबल कम होता जा रहा है, हनुमान चालीसा का पाठ करने से उन्हें शक्ति का आभास होगा. विधायक शर्मा ने भोपालवासियों से अनुरोध किया है कि 'आओ हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ो और अपने भीतर एक आत्मशक्ति पैदा करो'. पीसी शर्मा ने कहा कि आज के युग के देवता हनुमान जी हैं. 

 

ये भी पढ़ें-