मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) के बेटे और प्रदेश से कांग्रेस (Congress) के एकमात्र सांसद नकुल नाथ (Nakul Nath) ने करोना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने कहा है कि उन्हें कोरोना (Covid-19 )से डर नहीं लगता है. वो पांढुर्णा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस सांसद ने कोरोना पर क्या-क्या कहा
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने कहा, ''मैं बहुत पहले पांढुर्णा आने वाला था. पहले कमलनाथजी की सरकार गिर गई, फिर कोविड की पहली और दूसरी लहर की वजह से नहीं आ सका. कार्यक्रम ज्यादा दिन टालना नहीं चाहता था, इसलिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे (छिंदवाड़ा) को कहा कि मेरा कार्यक्रम बनाइए. जवाब मिला कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. जिले में धारा 144 लागू है. मैंने कहा, मुझे कोरोना से डर नहीं, धारा 144 का भी कोई डर नहीं है.''
नकुल नाथ ने बिना मास्क पहने ही इस कार्यक्रम को संबोधित किया. मंच पर मौजूद कुछ कांग्रेस नेता भी बिना मास्क पहने हुए थे. पांढुर्णा में कोरोना के 30 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. यह इलाका महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है. नकुलनाथ कोरोना की दूसरी लहर में नवंबर 2020 में संक्रमित हुए थे. इस दौरान वो अपने घर में ही आइसोलेट किए गए थे. खुद ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी थी.
मध्य प्रदेश में कोरोना के कितने मामले हैं
इस समय मध्य प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में है. केस तेजी से बढ़ रहे हैं. छिंदवाड़ा में बुधवार को कोरोना के 73 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 283 हो गई थी. वहीं पूरे मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 7 हजार 597 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ इस समय प्रदेश के 52 जिलों में कोरोना के 43 हजार 973 एक्टिव केस थे. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.8 फीसदी है.