Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से 'भारत जोड़ो यात्रा' के राजस्थान जाने के बाद कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा के परासिया विधानसभा में शनिवार को 'भारत जोड़ो उपयात्रा' निकाली. नकुल नाथ ने बड़कुही से गांधी प्रतिमा का माल्यार्पण कर 'भारत जोड़ों उपयात्रा' की शुरुआत की. इस दौरान नकुलनाथ के साथ हाथ में तिरंगा थामे बड़ी संख्या में युवा उनके साथ चल रहे थे. वहीं खुद सांसद नकुल नाथ हाथों में तिरंगा लेकर आगे चलते हुए पब्लिक से भारत जोड़ो के नारे लगवाए. नकुल नाथ ने यात्रा में करीब 6 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक हाथ में तिरंगा लेकर कार्यकर्ता और आमजनता के साथ पैदल यात्रा की.
बीजेपी पर बोला हमला
यात्रा में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे नकुल नाथ पर उनके प्रशंसकों ने फूलों की वर्षा भी की. जगह-जगह महिलाओं और युवाओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भारत जोड़ो के नारे, देशभक्ति गीत, लोगों के उत्साह ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली 'भारत जोड़ो यात्रा' देश में परिवर्तन की वाहक बनेगी. उन्होंने कहा जिस तरह से यात्रा को लोगों का स्नेह मिल रहा है वह अभूतपूर्व है. सांसद नकुल नाथ ने परासिया के गुरु गोविंद सिंह चौक पर शनिवार की शाम उप भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में डर और भय का माहौल बना रही है.
लोगों का जताया आभार
सासंद ने परासिया में यात्रा को मिले स्नेह के लिए लोगों का आभार जताया. आगे उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह देखकर मेरे शरीर में पांच किलो खून बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ वे यात्रा में चले और उन्होंने देखा कि लोग इस यात्रा में कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर नकुल नाथ ने कहा कि यह यात्रा देश में बेरोजगारी, महंगाई और लोगों को बांटने के खिलाफ है. साथ ही उप यात्रा के दौरान नकुल ने रास्ते में शांति के प्रतीक कबूतर को आसमान में छोड़ा. इस उप पदयात्रा की स्थानीय विधायक सोहन वाल्मिक के साथ परासिया यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजा दुबे ने कमान संभाली थी. यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए.