Madhya Pradesh: कर्नाटक फतह के बाद बीजेपी का एमपी का किला ढहाने के लिए कांग्रेस ने एग्रेसिव कैंपेन शुरू किया है. मध्य प्रदेश मांगे कमलनाथ नारे के साथ कांग्रेस के नेता बेहद तीखे ढंग से शिवराज सरकार पर हमला कर रहे है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया कैम्पेन में एक और नए नारे के साथ मध्य प्रदेश और कर्नाटक की एक समान परिस्थितियों का जिक्र भी किया है.कांग्रेस का नारा है.


कांग्रेस के चुनाव अभियान की अगुवाई करने वाले कमलनाथ ने कहा, "कर्नाटक चुनाव में बुरी तरह हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता अपना संतुलन खो बैठे हैं. मध्य प्रदेश में 18 साल की सरकार के दौरान बीजेपी ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया. इसलिए अब चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता एक से बढ़कर एक असंगत बयान दे रहे हैं. इन बयानों का एकमात्र मकसद मध्य प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाना है."



जनता राजनीति में फंसने वाली नहीं


लेकिन बीजेपी को स्पष्ट समझ लेना चाहिए कि मध्य प्रदेश की जनता बहुत समझदार है और वह भटकाने की राजनीति में फंसने वाली नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता अब बयान नहीं सुनना चाहती, बल्कि बीजेपी सरकार से काम का हिसाब मांग रही है. बेहतर होगा कि शिवराज सरकार बयानबाजी छोड़कर, प्रदेश से किये गए अन्याय के लिए प्रायश्चित शुरू करे.


कांग्रेस के मुताबिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश में समानता


कर्नाटक
- बीजेपी ने 22 विधायक ख़रीदे
- सत्ता हवस में सरकार गिराई
- 40% कमीशन की सरकार
- हनुमान जी कांग्रेस के साथ
- बीजेपी ने जमकर झूठ बोला
- कांग्रेस ने मुद्दों की बात की
- परिवर्तन की ज़रूरत रही


मध्य प्रदेश
- बीजेपी ने 28 विधायक ख़रीदे
- सत्ता हवस में सरकार गिराई
- 50% कमीशन की सरकार
- हनुमान भक्त कमलनाथ
- शिवराज घोषणा मशीन
- कांग्रेस मुद्दों के साथ है
- परिवर्तन के लिये जनता तैयार


'जाकिर नायक के बारे में अपने विचार बताएं कमलनाथ'
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कमलनाथ ने पलटवार किया है.उन्होंने आरोप लगाया कि देश विरोधी लोगों को कांग्रेस समर्थन और संरक्षण देती है. जाकिर नाइक को शांतिदूत कहने वाले दिग्विजय सिंह हिंदुत्व का विरोध करते हैं और सनातन की बात कर रहे हैं.कमलनाथ बताएं कि जाकिर नाइक के बारे में आपके क्या विचार हैं?


ये भी पढ़ें: MP News: क्या मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी करेंगी कांग्रेस का बेड़ा पार? जानें- क्या है पार्टी का प्लान