Bajrang Dal Controversy: बालाघाट में भी कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ की कोशिश, विहिप-बजरंग दल ने मल्लिकार्जुन खरगे का पुतला जलाया
Balaghat: बजरंग दल और विहिप ने हनुमान चौक पर कांग्रेस के खिलाफ नारे भी लगाए. जबलपुर की घटना के बाद विहिप और बजरंग दल के विरोध को देखते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में भी बजरंग द (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस (Congress) दफ्तर में हमला करने की कोशिश की. हालांकि, जबलपुर (JabalPur) की घटना के बाद मुस्तैद पुलिस ने ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया.
इसके पहले बजरंग दल ने रैली निकाल कर कांग्रेस कार्यालय के सामने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का पुतला जलाया. कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही है. इसे लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बालाघाट शहर में शुक्रवार को रैली निकाली.
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में विहिप और बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय के सामने किया हनुमान चालीसा पाठ.
विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यालय में जबरन घुसने का कर रहे थे प्रयास.पुलिस के साथ हुई झूमा झपटी.@abplive@ABPNews@brajeshabpnews@CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath pic.twitter.com/EJwsxR8dpb
">
कांग्रेस दफ्तर पर हमले की कोशिश
इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर हमले की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया. पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सहित 7 लोगों पर एफआईआर के लिए पुलिस को आवेदन सौंपा. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हनुमान चालीसा का पाठ
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से रैली निकालते हुए अंबेडकर चौक, काली पुतली चौक, मेनरोड से हनुमान चौक होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया. बजरंग दल और विहिप ने हनुमान चौक पर कांग्रेस के खिलाफ नारे भी लगाए. जबलपुर की घटना के बाद विहिप और बजरंग दल के विरोध को देखते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी.
यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत समेत भरवेली और ग्रामीण थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात थे.
Narottam Mishra: बजरंग दल विवाद पर नरोत्तम मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया, चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा