Jabalpur News: कांग्रेस ने टाले संगठन चुनाव, पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की वजह से उठाया ये कदम
MP News: कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को समझ में नहीं आ रहा था कि वे नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी करें या संगठन चुनाव में उलझे रहें. फिलहाल संगठन चुनाव टालने का फैसला लिया गया है.
MP Congress Party Elections Postponed: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) के संगठन चुनाव आगे बढ़ा दिए गए हैं. नगरीय निकाय (Civic bodies) और पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) की तैयारी में जुटे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के इस निर्णय से राहत मिली है. जबलपुर (Jabalpur) नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह (Jagat Bahadur Singh) के मुताबिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता असमंजस में थे कि वे नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी करें या संगठन चुनाव में उलझें. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) और प्रदेश रिटर्निग ऑफिसर (PRO) रामचंद्र खुटिया के बीच में लंबी बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि संगठन चुनाव का कार्यक्रम जुलाई के मध्य तक टाल दिया जाए. इस बैठक में संगठन चुनाव से संबंधित जिम्मेदार पदाधिकारी भी मौजूद थे.
प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव जुलाई तक होने हैं. इन चुनावों में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट गए हैं. ऐसे में कांग्रेस के संगठन के चुनाव में कार्यकर्ताओं की फिलहाल रुचि नहीं थी जबकि एआईसीसी के चुनाव प्राधिकरण ने जून और जुलाई में बूथ, ब्लॉक और जिला संगठन के चुनाव करवाने का कार्यक्रम तय किया था. ऐसे में किसी भी नेता की रुचि संगठन चुनाव में नहीं थी. सभी चाहते हैं कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ताकत झोंकी जाए.
यह भी पढ़ें- Indore News: वाहन चोर ने किया खुलासा, पंचायत और निकाय चुनाव में बढ़ गई है चोरी की गाड़ियों की मांग
15 जुलाई के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
जिलों से मिली जानकारी के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पीआरओ रामचंद्र खुटिया और तीनों एपीआरओ को भोपाल बुलाकर बैठक की. इसमें तय किया गया कि पूर्व में तय 15 जुलाई तक होने वाली संगठन चुनाव की प्रक्रिया को जुलाई के अंतिम 15 दिनों में पूरा किया जाएगा. पूर्व में तय कार्यक्रम के मुताबिक बूथ और ब्लॉक स्तर के चुनाव जून में होने थे जबकि जिला संगठन के चुनाव जुलाई में होने थे. अब बूथ से लेकर जिला संगठन तक के चुनाव 15 जुलाई के बाद किए जाएंगे. गौरतलब है कि अगस्त में प्रदेश अध्यक्ष और सितंबर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है.