LPG Price Hike: रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी का कांग्रेस ने किया विरोध, सिलेंडर पर माला चढ़ाकर ऐसे दी 'श्रद्धांजलि'
Congress Protest against LPG Cylinder Price Hike in Indore: कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि गैस सिलेंडर का दाम 400 होने पर विरोध करनेवाले नौटंकीबाज कहां हैं.
![LPG Price Hike: रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी का कांग्रेस ने किया विरोध, सिलेंडर पर माला चढ़ाकर ऐसे दी 'श्रद्धांजलि' MP News Congress Protest against LPG Cylinder Price Hike and Inflation in Indore ANN LPG Price Hike: रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी का कांग्रेस ने किया विरोध, सिलेंडर पर माला चढ़ाकर ऐसे दी 'श्रद्धांजलि'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/e3ab0bd77b6bd9b72207f7e00938b6eb1677763065299211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LPG Gas Cylinder Price Hike: रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और महंगाई पर कांग्रेस ने हल्ला बोला है. इंदौर में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोर्चा संगठन प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में करीब 18 वर्षों से बीजेपी की सरकार है. इसके बावजूद प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू पा पाने में असमर्थ नजर आ रही है.
देवेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में एलपीजी गैस का सिलेंडर 400 रुपए का मिलता था. बीजेपी सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 350 रुपए बढ़ा दिया. गैस सिलेंडर महंगा होने से घर का बजट गड़बड़ा गया है.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया अनूठा प्रदर्शन
यादव ने कहा, "रोजमर्रा के सामानों पर मूल्यवृद्धि का नकारात्मक असर पड़ेगा. 5 साल में 45 प्रतिशत गैस सिलेंडर का दाम बढ़ चुका है. उसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को नये-नये सपने दिखाते हैं. बड़े-बड़े विज्ञापन के जरिए वाहवाही लूटते हैं. दूसरी तरीफ देश की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है और देश का युवा बेरोजगार है. केंद्र और राज्य सरकारों के बीजेपी नेता मदमस्त हैं."
पूछा अब कहां हैं सड़क पर उतरनेवाले नौटंकीबाज?
यादव ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास महंगाई कम करने का एजेंडा नहीं है. सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. इसलिए उनको पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यूपीए के शासनकाल में गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपए होने पर नौटंकीबाज नेता सड़क पर लेट जाते थे और छाती पीटने लगते थे. कांग्रेस और देश की जनता जानना चाहती है कि सड़क पर उतरने वाले नेता अब कहां हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता सिर्फ सत्ता में आने के लिए नोटंकी करते हैं. बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने चेतावनी दी कि महंगाई और गैस सिलेंडर का दाम कम नहीं होने पर कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)