MP News: राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस के आरोप का कांग्रेस ने दिया जवाब, शेयर किया CM शिवराज का ये वाला वीडियो
Rahul Gandhi Flying Kiss: सदस्यता वापस होने के बाद लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बाद 'फ्लाइंग किस' देने को लेकर विवाद हो गया. कांग्रेस ने इस आरोप के जवाब में सीएम शिवराज का वीडियो शेयर किया है.
Surendra Rajput on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सदस्यता वापस मिलने बुधवार (9 अगस्त) को लोकसभा (Lok Sabha) में भाषण दिया, जिस पर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. इस भाषण के बाद राहुल गांधी फिर से विवादों में फंसते नजर आए. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी पर लोकसभा से निकलते समय बीजेपी सांसदों पर 'फ्लाइंग किस' देने का आरोप लगाया.
स्मृति ईरानी के इन आरोपों पर कांग्रेस के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट में शामिल सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसते हुए पलटवार किया है. कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक पुरानी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कैमरे के सामने फ्लाइंग किस करते नजर आ रहे हैं, जिसके बैकग्राउंड लोग चीयर कर रहे हैं. ट्विटर पर पोस्ट किये गए इस वीडियो के कैप्शन में सुरेंद्र राजपूत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा है कि, 'स्मृति ईरानी ये है फ्लाइंग किस. शिवराज चौहान का...'.
'फ्लाइंग किस' विवाद पर सुरेंद्र राजपूत का तंज
सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी और स्मृति ईरानी को घेरते हुए कई सिलसिलेवार ट्वीट किये हैं. उन्होंने गुरुवार (10 अगस्त) एक अन्य संदेश में कहा कि, 'छोटे कद के बड़े पद पर बैठे कुछ लोगों का झूठ और निर्लज्जता ही आभूषण बन गया है. ऐसे लोग अपने क्षणिक लाभ के लिये किसी का भी चरित्रहनन करने को तत्पर रहते हैं. उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बगैर लिखा कि, 'कल संसद में उस महिला का आचरण प्रत्यक्ष उदाहरण है.' स्मृति ईरानी के आरोपों का कई नेता लगातार बचाव करते नजर आ रहे हैं.
ये है पूरा मामला
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक राहुल गांधी सदन में भाषण खत्म करने के बाद बाहर निकल रहे थे, ठीक उसी समय उनके कुछ कागजात जमीन पर गिर गए. इन कागजात को उठाने जब राहुल गांधी नीचे झुके तब बीजेपी नेता हंसने लगे, इस पर राहुल गांधी ने ट्रेजरी बेंच की तरफ फ्लाइंग किस दिया और मुस्कुराते हुए निकल गए. ये घटना उस समय जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सदन में भाषण चल रहा था. जिसके बाद राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जाते जाते एक स्त्री विरोधी लक्षण के दर्शन दे गए, कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है.