Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की के उज्जैन (Ujjain) की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए जीपीएफ घोटाले को लेकर कांग्रेस (Congress) बीजेपी (BJP) सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन शुरू कर दिया गया है. कांग्रेस ने जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप किए जाने की मांग भी उठाई है.


उल्लेखनीय है कि उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ की लेखा शाखा के कर्मचारी रिपुदमन रघुवंशी ने सोची समझी साजिश के तहत कुछ लोगों के साथ मिलकर 12 करोड़ का जीपीएफ घोटाला अंजाम दिया है. इस मामले में जेल के कर्मचारी सुरेंद्र भामर की रिपोर्ट पर भैरवगढ़ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक जेल पहरेदार रिपुदमन का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. 


जेल कर्मचारी अनशन पर बैठे


इन सबके बीच जेल विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है. जेल पहरेदार सुरेश मरमट ने बताया कि दर्जन भर से ज्यादा जेल कर्मचारी अनशन पर बैठ गए हैं. उन्हें जीपीएफ की राशि को लेकर भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. जेल प्रहरी राजेश ठाकुर ने बताया कि उनकी जीवन भर की कमाई पर डाका डाल दिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर अब कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. उज्जैन के शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि भैरवगढ़ जेल के बाहर प्रदर्शन कर डीजी जेल के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके अलावा आगे भी आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है. इस घोटाले से कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों में भी आक्रोश है.


विधानसभा में लगाया ध्यान आकर्षण


उज्जैन जिले के तराना विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रश्न भी लगा दिया है. इस ध्यानाकर्षण प्रश्न में सरकार से पूछा गया है कि भैरवगढ़ जेल में कर्मचारियों के जीपीएफ को धोखाधड़ी पूर्वक निकालने वाले दोषियों पर कब कार्रवाई होगी.  इसके अलावा इस घोटाले पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठाई गई है. 


MP News: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की मांग- 'सदन में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दें सभी विधायक'