एमपी न्यूज: पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि चुनाव का परिणाम भले ही कुछ भी हो मध्य प्रदेश में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट देगी. उन्होंने कहा कि अब टिकट मांगने के लिए लोगों को भोपाल और दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की बदहाली और गेहूं के निर्यात पर लगी पाबंदी को चुनावी मुद्दा बनाएगी.  


कांग्रेस के चिंतन शिविर का फैसला


सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में कांग्रेस ने यह तय किया है कि नगरीय निकाय, पंचायत और अन्य चुनाव में 50 फीसदी युवाओं को टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 50 नहीं बल्कि 70 फीसदी युवाओं को टिकट दिया जाएगा. वर्मा ने कहा कि भले ही युवा चुनाव हार जाएं, लेकिन दमदारी के साथ चुनाव लड़ने का जज्बा युवाओं में ही होता है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को युवाओं के हाथों में सौंपा जाएगा. उन्होंने एक और बड़ी बात कही है कि टिकट मांगने के लिए राजधानी भोपाल और दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. उम्मीदवारों को स्थानीय कांग्रेस कमेटी के माध्यम से ही टिकट वितरण किया जाएगा.


इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. वर्मा ने बताया कि कांग्रेस ग्रामीण इलाकों में किसानों की बदहाली और सरकार द्वारा गेहूं निर्यात पर लगाई गई रोक सहित अन्य मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी.उन्होंने कहा कि निर्यात पर रोक लगने की वजह से गेहूं के दाम घट गए हैं, इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध और बेरोजगारी को भी कांग्रेस जनता के सामने रखेगी.


यह भी पढें


MP Crime News: केवल 10 रुपये के लिए ट्रेन में बैठे बुजुर्ग पर ब्लेड से हमला, नागपुर में इलाज के दौरान हुई मौत


MP News: जल जीवन मिशन में एमपी को मिली बड़ी कामयाबी, इन राज्यों को पीछे छोड़कर हासिल किया यह लक्ष्य