इंदौर: देश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा, मध्य प्रदेश में एक साधु की जटा काटने, नीमच में एक बुजुर्ग की हत्या जैसी घटनाओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में अनूठा प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी नेता मध्य प्रदेश में आए दिन कभी जाति पूछने के नाम पर कभी साधु की चोटी काट देते हैं तो कभी किसी अन्य कारण से आम आदमी की हत्या कर दी जाती है. प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने अपने आप को सनातनी हिंदू बताते हुए और आधार कार्ड लटका कर शहर में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया. इसमें लिखा था, मैं सनातनी हिंदू हूं और शहर का मूल निवासी हूं.
क्या कहना है कांग्रेस प्रवक्ता का
शहर कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया की मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में बीजेपी नेता सत्ता के नशे में मदहोश हैं. वो तालिबान की तरह आए दिन कानून हाथ में लेकर आम लोगों के साथ मारपीट और लोगों की हत्या तक कर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक 65 साल के बुजुर्ग भंवरलाल जैन की हत्या कर दी गई. वह भी केवल इसलिए कि वो अपना नाम और जाति नहीं बता पाए थे. उन्होंने कहा कि बात-बात पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार ने नीमच में बीजेपी नेता को बचाने का पूरा प्रयास किया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में निरंतर ऐसी घटना को सरकार के संरक्षण में अंजाम दिया जा रहा है.
मंत्री क्यों देते हैं बेतुके बयान?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अपराधियों को बचाने के लिए सरकार के मंत्री बेतुके बयान देते हैं. आज प्रदेश में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है, ना हिंदू, ना आदिवासी ना पिछड़ा, ना दलित ना अल्पसंख्यक. इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले में कार्ड लटकाकर प्रदर्शन किया. इन कार्ड पर लिखा था कि बीजेपी नेताओं को सूचित किया जाता है कि मैं मध्य प्रदेश इंदौर का मूल निवासी हूं. मैं सनातनी हिंदू हूं. इसके साथ उस प्लेट पर आधार कार्ड भी लगा था, जिससे बीजेपी नेताओं को दूर से दिखे कि ये व्यक्ति कौन से धर्म का है और कहां का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें
हाई कोर्ट ने 15 साल पुराने वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट पर दिया बड़ा फैसला, जानें कितनी राहत मिली