Indore News: राहुल गांधी को ईडी के नोटिस के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, ईडी को बताया सरकार का तोता
MP News : शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल बताया की जब कोई व्यक्ति बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजगार करता है. तब सरकार जांच एजेंसियां फर्जी और झूठी कार्यवाही करके दबाव बनाने की कोशिश करती हैं.
इंदौर: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी (Enforcement Directorate) का नोटिस मिलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की फोटो के पास पिंजरे में तोता रख कर अपने नेता को ईडी के नोटिस का विरोध जताया. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बीजेपी (BJP) का तोता बताया. उनका कहना था कि ईडी नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रही है.
राहुल गांधी की पेशी
दरअसल कई सालों से चल रहे नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंदौर में ईडी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अनोखे तरीके से विरोध जताया.
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल बताया की केंद्रीय जांच एजेंसी बीजेपी सरकार के इशारे पर काम कर रही है.उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई सब बीजेपी के तोते के रूप मै काम कर रही हैं. जब कोई भी व्यक्ति बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजगार करता है. तब बीजेपी और मोदी सरकार षड्यंत्र करके जांच एजेंसी से फर्जी और झूठी कार्यवाही करके दबाव बनाने की कोशिश करती है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज जनता की आवाज बन गए हैं. कई मुद्दों पर बीजेपी और मोदी सरकार को राहुल गांधी के उठाए गए मुद्दों पर जवाब देना भारी पड़ता है. इसी कारण अपने तोते ईडी के माध्यम से नेशनल हेराल्ड केस में नोटिस दिया गया है. जबकि विगत 8 साल से जांच में कुछ नहीं पाया गया है.
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नेशनल हेराल्ड आजादी के आंदोलन के समय का अखबार है. यह अखबार जो अंग्रेजों के खिलाफ उस समय काम करता था, आज मोदी सरकार अंग्रेजों के पिठ्ठू के रूप में बदला ले रही है. इसी के विरोध मैं कांग्रेस ने ईडी को पिंजरे में तोते के रूप में रख कर विरोध-प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें
Railway News: जबलपुर-अहमदाबाद के बीच भी चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के लिए भी चलेगी ट्रेन
Sagar News: चचेरी बहन की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाया भाई, चिता में कूदकर दे दी जान