Contract Health Workers Strike Ends: पिछले 20 दिनों से जारी प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) और एसीएस स्वास्थ्य से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म करने का एलान किया. आज से काम पर कर्मचारी काम पर लौट गए हैं. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार को मांग पूरी करने के लिए एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. मांग पूरी नहीं होने पर फिर से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. बता दें कि पिछले 15 दिसंबर से प्रदेश के 32 हजार कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर थे.


संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म


प्रमुख मांगों में नियमतिकरण और बाहर किए गए कर्मचारियों को बहाल करना शामिल था. हड़ताल के दौरान अलग-अलग जिलों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी विरोध कर रहे थे. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरीत असर पड़ रहा था. हड़ताली संविदा स्वाथ्य कर्मचारी रोजाना नए-नए तरीके से प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे. सरकार भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराने के प्रयास में थी. विपक्षी पार्टी कांग्रेस का संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को समर्थन मिलने से सरकार पर दबाव बढ़ गया था. पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों से वादा भी किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर नियमतीकरण की मांग पूरी की जाएगी.




एक गुट अब भी विरोध जताने के मूड में है


एक दिन पहले मंगलवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रमुख नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और सीएएस स्वास्थ्य से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी और सीएएस के साथ बैठक कर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित करने का एलान किया. हालांकि, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के संगठन में दो फाड़ भी होना बताया जा रहा है. एक गुट अब भी विरोध जताने के मूड में है. दूसरा गुट हड़ताल खत्म कर दोबारा काम पर लौट गया है. 


कलेक्टर की चेतावनी हल्के में लेना पड़ा महंगा, चीनी मांझा बेच रहे दुकानदार के घर पर चला 'मामा' का बुलडोजर