MP News: राजा पटेरिया के बयान पर कांग्रेस में विरोधाभास, कमलनाथ ने की निंदा तो समर्थन में उतरे गोविंद पटेरिया
MP News: एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह ने कहा कि पीएम की हत्या से पटेरिया का मतलब उन्हें चुनाव हराना है. इसके बाद भी वह सफाई देने के बाद खेद भी व्यक्त कर चुके हैं.
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान को लेकर खुद कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच विरोधभास की स्थिति है. बीजेपी पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी को घेरने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है. इस बीच एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राजा पटेरिया के बयान की निंदा की है तो नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह राजा पटेरिया के समर्थन में आ गए हैं. इसका लाभ उठाते हुए बीजेपी ने आज भी कांग्रेस के नेताओं पर सवाल उठाए हैं.
इस मसले पर 12 दिसंबर को एमपी कांग्रेस कमेटी की पन्ना में एक बैठक हुई. बैठक के दौरान एमपीसीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल करने पर पार्टी नेता राजा पटेरिया न केवल निंदा की है बल्कि कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 3 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही पटेरिया से पूछा है कि इस बात के उनको पार्टी से क्यों न निकाल दिया जाए.
कमलनाथ ने की पीएम के दीर्घायु की कामना
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजा पटेरिया के बयान की सख्त शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा — कांग्रेस का रास्ता महात्मा गांधी का रास्ता है. कांग्रेस पार्टी व उसका एक-एक कार्यकर्ता बापू के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत का पालन करता है. अहिंसा के मार्ग पर चलकर बलिदान देना हमारा कर्तव्य पथ है और इतिहास इसका गवाह है. यह मामला कोर्ट में है, कोर्ट जो निर्णय लेगी वह सभी को मानना होगा.
फिलहाल, हमने पटेरिया को शो कॉज नोटिस जारी किया है. एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 45 साल के राजनैतिक जीवन में मैंने हमेशा सत्य और अहिंसा का पालन पूर्ण अंतःकरण से किया है और हमेशा करता रहूंगा. इस विषय पर कोई उंगली नही उठा सकता. मैं देश के प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना करता हूं. माना जा रहा है कि कमलनाथ राजा पटेरिया की गिरफ्तारी बाद इस मसले पर बड़ा एक्शन भी ले सकते हैं.
पटेरिया की नहीं होनी चाहिए गिरफ्तारी
एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह ने कहा कि उनके द्वारा हत्या का मतलब चुनाव हराना है. उन्होंने चुनाव हराने वाली बात उसी समय स्पष्ट कर दी थी. इसके बाद भी खेद व्यक्त किया. उन्होंने तत्काल कहा था कि हत्या से मतलब चुनाव हराने से है. कभी राजा पटेरिया की मंशा इस तरह की नहीं रही. छोटी बात को खेद व्यक्त किया कि किसी को इस बात से बुरा लगा तो खेद व्यक्त करता हूं. जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस राजा पटेरिया के साथ खड़ी है तो इस पर उन्होने कहा मैं कांग्रेस की बात तो नहीं कह सकता, अभी मेरी नेताओं से चर्चा नहीं हुई है लेकिन मैं ये मानता हूं कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए.
मंत्री सारंग बोले - पटेरिया का समर्थन दुर्भाग्यपूर्ण
दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा - नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है! क्या गांधी परिवार के इशारे पर कोई बड़ी प्लानिंग की जा रही है? क्या पूरी कांग्रेस इसमें शामिल है? शर्मनाक!!!
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने अपमानजनक टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एमपी पुलिस ने 12 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी. कां पटेरिया पर मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार तड़के पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : MP News: नरोत्तम मिश्रा बोले- पटेरिया को ऐसे बयानों की आदत, पीएम पर दिए गए विवादित बयान के लिए माफी मांगे कांग्रेस