MP News: मध्य प्रदेश में धर्मांतरण (Conversion) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से सामने आया है. भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र (TT Nagar Police Station) की निर्धन बस्ती शिवनगर कालोनी में 14-15 लोगों को प्रार्थना कराई जा रही थी. मामले की सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे. उन्होंने इस मामले से पुलिस को भी अवगत कराया. जानकारी के अनुसार टीटी नगर थाना क्षेत्र की निर्धन बस्ती शिवनगर कालोनी में गरीब लोग रहते हैं. यहां हिन्दू संगठनों को लंबे समय से धर्मांतरण की शिकायतें मिल रही थीं. 


बजरंग दल ने की FIR दर्ज कराने की मांग
रविवार को हिन्दू संगठन के लोगों ने यहां विशेष तौर से नजर रखी. इस दौरान पाया कि एक घर में कुछ लोगों को प्रार्थना कराई जा रही है. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता इस घर के सामने पहुंचे और हंगामा करने लगे. धर्मांतरण को लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी यहां पहुंच गई और बच्चों से जानकारी लेने लगी. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करने लगे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की. 


 मामले को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी
इस मामले को लेकर एएसपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि टीटी नगर थाना क्षेत्र में शिव नगर से शिकायत आई थी कि वहां पर धर्मांतरण किया जा रहा है. मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची और देखा कि वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा थी. जब वहां पर पूछताछ की गई तो शिकायतकर्ताओं ने बताया गया कि यहां धर्मांतरण किया जा रहा है. 


उन्होंने कहा कि आज संडे के दिन यहां प्रेयर की जा रही है. हम सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं कि कहीं उन्हें किसी प्रकार का लालच देकर तो धर्मांतरण नहीं कराया जा रहा. किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.  उन्होंने बताया कि 14 से 15 लोग यहां प्रार्थना करते पाए गए. इस बस्ती में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. हालांकि पुलिस इसे स्पष्ट तौर इसे धर्मांतरण का मामला नहीं मान रही. पुलिस ने जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.


यह भी पढ़ें:


Bharat Jodo Yatra: जयराम रमेश ने राजस्थान कांग्रेस में 'कलह' पर दिया बयान, सीएम गहलोत को दे डाली सलाह