भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (Corona Virus Infection) के 193 नए मामले सामने आए हैं. यह जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Narottam Mishra) ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोरोना संक्रमित 117 मरीज संक्रमण से मुक्त भी घोषित किए गए हैं. एक ट्वीट गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस समय कोरोना के 1 हजार 4 एक्टिव केस हैं. गृहमंत्री के मुताबिक प्रदेश में इस समय कोरोना की संक्रमण दर 3.50 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है.


प्रदेश में कोरोना से जुड़े आंकड़े


खबरों के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में 6 हजार 329 सैंपल की जांच की गई. इसमें 193 लोग पॉजिटिव मिले. सबसे ज्यादा 102 संक्रमित इंदौर में मिले हैं. प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में कोरोना संक्रमित और संदिग्धों को मिलाकर 25 मरीज भर्ती कराए गए हैं. इनमें से आठ को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. 


किस जिले में मिले कितने मरीज


इस तरह मध्य प्रदेश में अब तक 10 लाख 46 हजार 302 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 10 लाख 34 हजार 552 ठीक हो गए हैं. कोरोना के कारण 10 हजार 746 की जान जा गई है. प्रदेश के 19 जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें बालाघाट में 7, बड़वानी में 2, बैतूल में 1, भोपाल में 28, ग्वालियर में 9, दमोह में 1, डिंडौरी में 2, होशंगाबाद में 2, इंदौर में 102, जबलपुर में 17, कटनी में 1, खरगोन में 1, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 5, रायसेन में 1, रतलाम में 2, सागर में 1, सीहोर में 3, उज्जैन में 7 संक्रमित मरीज मिले हैं.


यह भी पढ़ें


Ujjain News: उज्जैन में महाकाल की सवारी के लिए गाइडलाइन जारी, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई


Gwalior News: कढ़ाई पनीर के बदले डिलीवर कर दिया चिकन, शाकाहारी परिवार की भावनाएं हुईं आहत, उपभोक्ता फोरम ने लगाया जुर्माना