Corona Cases Increased In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coroan Virus) के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सूबे में 6878 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 62 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मामलों के साथ पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) बढ़कर 0.9 फीसदी हो गई है. मध्य प्रदेश में इन दिनों पंचायत (Panchayat) और स्थानीय निकाय (Urban Body) के चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में कोरोना के मरीजों का बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. 


प्रदेश में फिलहाल 420 मरीज एक्टिव


प्रदेश में फिलहाल 420 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं. यह आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बेहतर दिखाई दे रही है. यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के बालाघाट में तीन नए पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं भोपाल में 16, दतिया में एक, ग्वालियर में चार, हरदा में एक, होशंगाबाद में दो, इंदौर में 24, जबलपुर में तीन, कटनी में तीन, मंडला में एक, निवाड़ी में एक, रायसेन में दो और सीहोर में एक नया पॉजिटिव मामला सामने आया है. इस प्रकार पॉजिटिव मरीजों की संख्या 420 तक पहुंच गई है. इसी तरह स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी पहले से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 57 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. 


जबलपुर में अचानक बड़ा पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में सामने आए हैं. वर्तमान में इंदौर में 139 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल है. यहां पर 101 कोरोना मरीज सक्रिय हैं. वहीं तीसरा नंबर जबलपुर का है जहां 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. सीहोर में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी तरह ग्वालियर में भी 20 पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं.  


यह भी पढ़ें:


Singrauli News: तीन पत्नियों का पति पंचायत सचिव निलंबित, तीनों पत्नियां लड़ रही हैं पंचायत चुनाव, कार्रवाई के डर से भागा


Ujjain News: 'अग्निपथ' प्रदर्शन के विरोध को देखते हुए उज्जैन में पुलिस का फ्लैग मार्च, इन जगहों पर है पुलिस की नजर