Indore Corona Report: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों (Corona Positive Patients) की संख्या में वर्ष का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है. पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में 24 घंटे में कोरोना के 166 नए मरीज (New Corona Patients) मिले हैं. वहीं, कोरोना के 736 सक्रिय मरीज (Corona Active Patients) अब इलाज करा रहे हैं. राहत की बात यह है कि संक्रमण से जुलाई में किसी की मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटों में 65 मरीज कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए हैं.
इंदौर में बीते दिनों की तुलना में कोरोना से संक्रमित सबसे अधिक मरीज मिले हैं. वहीं अस्पतालों भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण से मरीजों के बढ़ते आकड़े के कारण शहरवासियों में फिर से महामारी को लेकर खौफ देखा जा रहा है. वे इसलिए भी फिक्रमंद हैं क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में लोगों ने भारी संख्या में अपनों को खोया था.
यह भी पढ़ें- Ratlam News: रतलाम में हारे हुए उम्मीदवार ने निकाला जुलूस, समर्थकों ने नेता पर की नोटों की बारिश
शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
कोरोना से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन पर जिम्मेदारियों की अनदेखी का आरोप लग रहा है. हालांकि, शासन-प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को सलाह दी जा रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर दूरी बनाए रखें और चेहरे पर मास्क लगाएं. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और एयरपोर्ट, सभी जगह लोगों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर सावधान किया जा रहा है.