MP Corona News: पंचायत चुनाव के बीच तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज
MP Corona Cases: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हो रहे हैं, इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में उछाल आया है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा दस लाख 46 हजार से ज्यादा हो चुका है.
![MP Corona News: पंचायत चुनाव के बीच तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज MP News Corona graph increased during Local Body Elections More than 10 lakh people infected so far ANN MP Corona News: पंचायत चुनाव के बीच तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/4540dde138a67c6d22195ecf8874b1a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP COVID 19 News: मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव (MP Local Body Elections) के बीच कोरोना (Coronavirus) का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 61 नए कोरोना मरीज (Corona Patients) सामने आए हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में अब सक्रिय कोरोना मरीजों (Active Corona Patients) की संख्या 481 हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है. प्रदेश में अभी तक 10 लाख 46 हजार 960 मरीज सामने आ चुके हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,434 मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 61 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए कोरोना पॉजिटिव लोग मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. बालाघाट में एक, भोपाल (Bhopal) में 18, डिंडोरी में दो, ग्वालियर में तीन, हरदा में दो, होशंगाबाद में एक, इंदौर में 13, जबलपुर (Jabalpur) में छह, कटनी में तीन, नरसिंहपुर में चार, रायसेन में दो, राजगढ़-रतलाम में एक-एक, सागर में एक, उज्जैन में दो और सिंगरौली में एक नया मरीज सामने आया है. राहत देने वाली बात है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 62 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. हालांकि, पॉजिटिविटी की दर एक प्रतिशत के आसपास लगातार बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- MP Panchayat Election: दतिया में मतदान पेटी लूट कर बदमाशों ने डाला पानी, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन पर उठे सवाल
अब तक 12 से 14 वर्ष के इतने बच्चों को लगा टीका
मध्य प्रदेश में कोरोना के टीकाकरण (Corona Vaccination) पर भी लगातार जोर दिया जा रहा है. अब तक तीनों डोज मिलाकर 12 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं. इसके अलावा 12 से 14 वर्ष के बच्चों के मामले में 34 लाख 34 हजार 294 बच्चों ने टीके लगवा लिए हैं. टीकाकरण के जरिये प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, चुनाव के चलते कोरोना तेजी से फैलने की आशंका भी जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Sehore News: वन विभाग की जमीन पर बने रिसोर्ट के लिए पूर्व मुख्य सचिव के बेटे को नोटिस, जवाब मिला- नक्शा ठीक कराएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)