MP Corona News: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18 जिलों में 65 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. मौत का मामला जबलपुर का है. दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एमपी में कल 6977 मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 65 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 6912 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद एमपी में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 0.9 फीसदी हो गई है.
कहां कितने मरीज
वहीं मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई. अभी तक मध्य प्रदेश में कोरोना से 10740 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के 18 जिलों में नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें भोपाल में 18, बालाघाट में एक, डिंडोरी-गुना में 1-1, ग्वालियर में चार, हरदा- होशंगाबाद में एक-एक, इंदौर में 18, जबलपुर में छह, कटनी में तीन, नरसिंहपुर, रायसेन और राजगढ़ में एक-एक, सागर में दो, सीहोर में तीन, शहडोल में एक, उज्जैन और विदिशा में 1-1 नया मरीज सामने आया है.
एक्टिव केस 400 के पार
इसके अलावा मध्य प्रदेश में आप एक्टिव केस की संख्या 415 पहुंच गई है. राहत देने वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 70 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीज इंदौर और भोपाल में ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें