MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीज बढ़ा रहे हैं, कोविड-19 के चौथे लहर की आशंका
प्रदेश में कई ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जो चौथी लहर की आशंका को प्रबल कर रहे हैं. इन पॉजिटिव मरीजों की ना तो ट्रैवल हिस्ट्री है और ना ही इनकी चेन के बारे में पता चल रहा है.
Covid News MP: मध्यप्रदेश में कई ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जो चौथी लहर की आशंका को प्रबल कर रहे हैं. इन पॉजिटिव मरीजों की ना तो ट्रैवल हिस्ट्री है और ना ही इनकी चेन के बारे में पता चल रहा है. ऐसे मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी चिंतित है. कोरोना एक ऐसी बीमारी है जिसने न केवल मानव जीवन को खतरे में डाला है बल्कि अर्थव्यवस्था और विकास को भी चौपट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कोरोना वायरस की चौथी लहर की आशंकाओं के चलते लोग और व्यापारी के साथ-साथ सरकार भी चिंतित है. हालांकि अभी मध्यप्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. शिवराज सरकार पूरे घटनाक्रम पर निगाह जमाए हुए हैं.
कोरोना के चौथे लहर की बढ़ रही आशंका
कोरोना के मरीज जिस प्रकार पहली और दूसरी लहर में गुणात्मक रूप में बढ़े थे, उसे लेकर चिंताएं लाजमी है. वर्तमान समय में कोरोना के जो पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है उनमें कई ऐसे मरीज है जो घर पर रहकर ही संक्रमित हो गए. उज्जैन में पिछले दिनों एक युवक बेंगलुरु से दिल्ली होते हुए उज्जैन पहुंचा था जो संक्रमित निकला. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है.
उज्जैन के उदयन मार्ग में रहने वाली एक महिला पॉजिटिव निकली है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब पॉजिटिव मरीज से हिस्ट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाले जानकारी दी. महिला ने बताया कि वह घर से कहीं भी नहीं गई थी बावजूद इसके वे पॉजिटिव निकली है डॉक्टर रौनक एलची ने बताया कि महिला से जुड़े परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल ले लिए गए हैं. उनकी रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला के से पॉजिटिव हुई है.
मंदसौर में भी निकला था ऐसा ही मामला
मंदसौर जिले के देहात में एक व्यक्ति पॉजिटिव निकले लेकिन उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई . इसके अलावा यह भी पता नहीं चल पाया कि वह कैसे संक्रमित हुए थे ? इस प्रकार के मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता का विषय है. कोराना को खत्म करने के लिए पूरी चेन का पता लगाया जाना जरूरी है.
मास्क और वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा है जोर
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन पर पूरा जोर दिया जा रहा है. डॉक्टर एचपी सोनानिया के मुताबिक अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता है. चौथी लहर को रोकना बेहद जरूरी है. इसके लिए लोगों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें:
MP News: भोपाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला