MP CORONA Update: मध्य प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 25 केस, इस जिले में हैं सबसे अधिक एक्टिव केस
MP News: पिछले 24 घंटे में बालाघाट-बैतूल में कोरोना के दो-दो केस मिले हैं. इसके अलावा भोपाल में पांच, धार, डिंडोरी, ग्वालियर में 1-1 इंदौर में पांच मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में कुल 25 केस मिले हैं.
![MP CORONA Update: मध्य प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 25 केस, इस जिले में हैं सबसे अधिक एक्टिव केस MP News CORONA Update positivisty Rate decreased in Madhya Pradesh ANN MP CORONA Update: मध्य प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 25 केस, इस जिले में हैं सबसे अधिक एक्टिव केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/bf63ed48c74b16c9af996579cf635ccd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Covid Cases: मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी की दर घटकर 0.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7407 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें से 25 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 7382 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा 33 सैंपल निरस्त कर दिए गए, एमपी में पिछले 15 दिनों में पहली बार पॉजिटिविटी की दर में कमी आई है. इसे एक अच्छा संकेत माना जा रहा है.
बालाघाट-बैतूल में दो-दो कोरोना मरीज सामने आए
अगर पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के मामलों की बात करें तो बालाघाट और बैतूल में दो-दो कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा भोपाल में पांच, धार, डिंडोरी, ग्वालियर में एक-एक, इंदौर में पांच, मंडला में दो, मुरैना में तीन, सीहोर में एक और उज्जैन में दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वर्तमान समय में आधा दर्जन ऐसे जिले हैं जहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 10 से अधिक है. इनमें भोपाल नंबर वन पर है. राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 49 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा ग्वालियर में 10, इंदौर में 45, मुरैना में 10, निवाड़ी में 11, रायसेन में 38 सक्रिय मरीज हैं. जबकि शेष जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 से कम है.
MP News: जेपी नड्डा ने जबलपुर से की 'युवा जोड़ो' कार्यक्रम की शुरुआत, कहा- ये बात रखनी होगी ध्यान
10,000 से ज्यादा लोग तोड़ चुके हैं दम
कोरोना की अलग-अलग लहरों में मध्य प्रदेश में अधिकांश जिलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 1462 लोगों ने दम तोड़ा. दूसरे नंबर पर भोपाल है, यहां पर 1040 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अभी तक मध्य प्रदेश में 10 हजार 736 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. हालांकि तीसरी लहर के बाद से ही मौत का ग्राफ तेजी से घटा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)