MP News: मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में संविदा पर तैनात प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. नौकरी से बर्खास्तगी के बाद लोकायुक्त टीम ने हेमा मीणा के फार्म हाऊस पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर फॉरेंसिक लैब भेजा है. मामला आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है.


कॉरपोरेशन अध्यक्ष कैलाश मकवाना के निर्देश पर एडीजीव एमडी उपेन्द्र जैन ने सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की. लोकायुक्त ने हेमा मीणा के पांच खातों की जानकारी लेने और लॉकर खुलवाने के लिए बैंक प्रबंधन को पत्र लिखा है. मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन अध्यक्ष कैलाश मकवाना का कहना है कि इंजीनियर हेमा मीणा के सभी प्रोजेक्ट की जांच होगी.


लोकायुक्त के रडार पर भ्रष्ट महिला इंजीनियर  


बता दें कि तीन पहले पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त टीम ने एक साथ छापा मारा था. भोपाल के बिलखिरिया स्थित आवास, रायसेन के फार्म हाउस सहित तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान 30 हजार रुपए मासिक वेतन माने पाने वाली सहायक इंजीनियर के घर से 30 लाख रुपए कीमत की एलइडी मिली. छापामार कार्रवाई में अब तक सात करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो चुका है. एक करोड़ रुपए की कीमत का बंगला, रायसेन, भोपाल और विदिशा में खरीदी गई जमीनों के दस्तावेज मिले बरामद हुए हैं. सहायक इंजीनियर की आमदनी से 232 प्रतिशत ज्यादा अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है.


कई जिलों में जमीन खरीदी के दस्तावेज जब्त


गौरतलब है कि सहायक इंजीनियर के खिलाफ लोकायुक्त को साल 2020 में शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद से मीणा पर लोकायुक्त टीम मॉनिटरिंग कर रही थी. लोकायुक्त टीम ने सुबह छह बजे सहायक इंजीनियर के घर छापामार कार्रवाई की. हेमा मीणा मूल रूप से रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली है. साल 2016 से हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ थी. इससे पहले कोच्चि में पदस्थ रह चुकी है. लोकायुक्त टीम 2011 से आय की जांच में लगी हुई थी. लोकायुक्त टीम को भोपाल, रायसेन और विदिशा में जमीन खरीदी के दस्तावेज भी मिले हैं. हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले अन्य उपकरण के कागज भी बरामद हुए हैं.  


Singrauli: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का 'गंदा काम', 13 लड़कियों का रेस्क्यू, मालिक और मैनेजर गिरफ्तार