Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक. वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई. मुख्यमंत्री बैठक के पहले मंत्री गण को संबोधित करते हुए कहा कि नई दिल्ली में मध्य प्रदेश सुशासन एवं विकास रिपोर्ट 2022 प्रस्तुत करना  प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है.


कैबिनेट सदस्यों की हुई तारीफ
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने सुशासन की रिपोर्ट प्रस्तुत की है. वहीं सीएम ने उज्जैन के गौरव दिवस पर कैबिनेट के सदस्यों ने प्रसंशा की. साथ ही माखन नगर के गौरव दिवस की जानकारी दी.


कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्यण लिया गया. सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि रामनवमी वृहत स्तर पर मनाई जाएगी. चित्रकूट और ओरछा में रामनवमी के मुख्य कार्यक्रम किए जायेंगे.इसके साथ ही प्रदेश के सभी प्रमुख राम मंदिरों में उत्साह से रामनवमी मनाई जाएगी.


युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिलाएगी सरकार
मध्य प्रदेश के युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लागू करने जा रही है.आज की कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को उद्यम क्रांति योजना की खासियत बताई गई. मीटिंग में उद्यम क्रांति योजना का प्रेजेंटेशन हुआ. आज ही सीएम शिवराज योजना की शुरुआत करेंगे. इसके तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा.


जबलपुर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा हुआ आधुनिक
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक इंडियन रेलवे अब स्टेशनों को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक स्वरूप दे रहा है. इसी के तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया गया है. मध्य प्रदेश में रेलवे यात्रियों को अब स्टेशन पर किसी एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का एहसास होगा, क्योंकि पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर स्टेशन को अपग्रेड किया है. मध्य प्रदेश में भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बाद जबलपुर स्टेशन पर यह प्रयोग किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Navratri 2022: मां हरसिद्धि के दरबार में हर भक्त की पूरी होती है मनोकामना, धूमधाम से मनाई जा रही है नवरात्रि


MP News: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, जहां ‘शिव’ कैद में हैं, वो राज्य किसी काम का नहीं, धिक्कार है जनता को