Jabalpur News: रइसों को हुस्न के जाल में फंसाने वाली लड़की पर दर्ज होगा केस, अबतक इतने लड़कों पर दर्ज करा चुकी है रेप का केस
MP Crime News: न्यायालय द्वारा महिला के खिलाफ धारा 389, 504, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.न्यायालय ने संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त साक्ष्य मांगे और फिर आरोप सही पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया.
जबलपुर: रईसजादों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती के खिलाफ जबलपुर की एक अदालत ने केस दर्ज करने के आदेश दिया है. मामला हनीट्रैप से जुड़ा है. इस मामले की आरोपी लड़की अब तक कई युवकों के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा चुकी है. यह आदेश अदालत ने शहर के निवासी एक युवक की शिकायत पर दिया है. यह युवक इस युवती से शादी करने वाला था. लेकिन शादी से पहले उसे लड़की के बारे में जानकारी मिल गई. इसके बाद लड़की उसे धमकाने लगी.
क्या है पूरा मामला
ब्लैकमेलिंग के लिए रईसजादों को अपने जाल में फंसाने वाली जबलपुर की एक युवती अब खुद कानून की गिरफ्त में आ गई है.खास बात यह है कि लड़की के खिलाफ मुकदमा कोर्ट ने दर्ज किया है.उसके खिलाफ मामला तब दायर हुआ,जब लड़की ने एक और रईसजादे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी.आरोप है कि लड़की ने झांसे में लेकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खीचीं और फिर लाखों रुपये मांगने लगी.इससे लड़का तंग आ गया और कोर्ट में परिवाद दायर किया.
यहां बता दे कि आरोपी लड़की अभी तक पांच लड़कों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा चुकी है.उसने जबलपुर के अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के ये मामले दर्ज कराए हैं.महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गए इस कानून को लड़की ने ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लिया.
पीड़ित युवक ने क्या आरोप लगाए
पीड़ित युवक ने कोर्ट में जो परिवाद दायर किया उसमें कहा गया कि यह लड़की केवल रुपये ऐंठने के लिए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाती है.महिला ने शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाया और ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठे.युवती ने कई अमीर लोगों को दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और कुछ लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के प्रकरण भी दर्ज कराए.
पीड़ित युवक अमन मेहता ने कोर्ट को बताया कि महिला ने अपने विवाहित होने की जानकारी छुपाई और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा.लेकिन,यह शादी हो पाती उससे पहले ही अमन और उसके परिवार को लड़की के बारे में जानकारी मिल गई.इस बारे में उन्होंने आरोपी युवती से पूछा भी,लेकिन उसने सच बताने की बजाए धमकाना शुरू कर दिया.
इन धाराओं में दर्ज होगा मामला
युवती अमन और उसके परिवार पर शादी का दबाव डालने लगी.शातिर युवती इसके बाद पीड़ित युवक को दुष्कर्म और अन्य झूठे प्रकरणें में फंसाने की धमकी देने लगी.इन सबसे अमन परेशान हो गया. उसने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नेहा सिंह तोमर की न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया.इस पर न्यायालय द्वारा महिला के खिलाफ धारा 389, 504, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.न्यायालय ने संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त साक्ष्य मांगे और फिर आरोप सही पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया.कोर्ट ने पुलिस को युवती के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें
Indore News: इंदौर में मौलाना को दुआ करवाने ले गए, जमीन के कागज पर दस्तखत करवाकर छोड़ा