Covid Vaccine: जबलपुर में आज से 12 से 14 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का चलेगा अभियान, दिया जाएगा ORS का घोल
Jabalpur: जबलपुर में आज से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड टीका लगाया जाएगा. पूरे जिले में करीब ऐसे 1 लाख 26 हजार बच्चों को टीका लगाया जाएगा.
Covid Vaccine for Children in Jabalpur: जबलपुर में आज बुधवार 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का अभियान प्रारम्भ होगा. अभियान के तहत इस आयु समूह के जिले के करीब 1 लाख 26 हजार बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी. इन बच्चों को बायोलॉजिकल-ई कम्पनी की कोर्बेवेक्स वैक्सीन लगाई जायेगी.
बनाए जा रहे हैं 174 टीककरण केंद्र
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया के अनुसार 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के बुधवार 23 मार्च से प्रारम्भ हो रहे कोविड वैक्सीनेशन के लिये जिले में 174 केंद्र बनाये जा रहे हैं. इनमें 48 टीकाकरण केंद्र जबलपुर शहर में स्थापित किये गये हैं. टीकाकरण केंद्र शासकीय अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्कूलों में स्थापित किये जा रहें हैं. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिये कोविन पोर्टल एप पर ऑनलाइन प्री-रजिस्ट्रेशन टीकाकरण केंद्र पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
कोविड पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत वर्ष 2008 एवं वर्ष 2009 में जन्में बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. इसी प्रकार वर्ष 2010 में जन्में उन बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी जो 12 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं. टीका लगाने आये बच्चों की आयु के सत्यापन की जिम्मेदारी टीकाकरण दल में शामिल व्हेरिफायर और वैक्सीनेटर की होगी. टीका लगाने के पहले कोविन पोर्टल पर बच्चों की जन्म तिथि भी दर्ज करनी होगी. डॉ दाहिया ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट भी रखे जा रहे हैं, ताकि डिहाइड्रेशन की स्थिति में बच्चों को इसका घोल दिया जा सके.
यह भी पढ़ें:
MP: 'गुंडे-बदमाशों के मकानों को खोदकर मैदान बना दूंगा', CM शिवराज की अपराधियों को सख्त चेतावनी