Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर (Indore) के कुछ इलाकों में इन दिनों एक सिरफिरा महिलाओं के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. यह सिरफिरा महिलाओं और लड़कियों के कपड़ों को चुरा ले जाता है, इसके अलावा वह लड़कियों से छेड़छाड़ भी करता है. पुलिस आरोपी सिरफिरे की तलाश में जुटी हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार इंदौर की स्कीम 78 में बीते कुछ दिनों से एक सिरफिरे की हरकत ने लोगों को परेशान कर रखा है, यही कारण कि लोग रात भर जाग कर पहरा देने को मजबूर हैं. यह सिरफिरा महिलाओं के कपड़े चुरा ले जाता है, जब कभी घर में महिला या बालिका नजर आती हैं, तो वह उनके सामने गंदी हरकतें भी करता है.


सिरफिरा युवक महिलाओं को देख करता है गंदी हरकत


स्थानीय लोगों की मानें तो छह फीट से अधिक की ऊंचाई का एक युवक जिसके सिर पर बाल नहीं हैं, वह घरों के भीतर घुस आता है और महिलाओं के कपड़े चुरा ले जाता है. इतना ही नहीं महिला या युवती के सामने नजर आने पर गंदी हरकतें भी करता है. शनिवार की रात को तो बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर आए और सिरफिरे की तलाश में जुट गए. यहां के लोगों के पास उसकी सीसीटीवी फुटेज भी हैं.


पुलिस भी तलाश में जुटी


खजराना थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने भी बताया है कि शनिवार की रात को जब वह स्कीम 78 से गुजर रहे थे, तभी कुछ युवक और अन्य रहवासी हाथ में डंडा लिए हुए घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि वे एक सिरफिरे से परेशान हैं, जैसे ही घर की लाइट बंद होती है, वह सिरफिरा दीवार फांद कर अंदर आ जाता है और कपड़े चुरा ले जाता है. इतना ही नहीं कई बार तो उसने गंदी हरकत भी की. पहले लोगों ने यही समझा किए चोर है, मगर धीरे- धीरे यह बात समझ में आई कि वह कपड़े चुरा ले जाता है और महिलाओं को परेशान भी करता है. पुलिस ने उपलब्ध फुटेज और तस्वीरों के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.


ये भी पढ़ें: MP News: हारी हुई सीटों पर जीत के मिशन के साथ दिग्विजय सिंह पहुंचे जबलपुर, कहा- पहली कैबिनेट में करेंगे ये बड़ा एलान