Shivpuri News: भारी बारिश के बाद शिवपुरी की कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा
MP News: कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने मगरमच्छ के इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अपनी छतों पर खड़ा होकर देखा. बाद में इस मगरमच्छ को फिर से नदी में छोड़ दिया गया है.
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. इससे कई कॉलोनियों में पानी भर गया है. बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जलजमाव की समस्या शिवपुरी में भी देखी गई.लेकिन शिवपुरी की गलियों में बारिश के पानी के साथ-साथ मगरमच्छ भी पहुंच गया. इससे वहां के निवासियों में दहशत फैल गई. वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को वहां से निकाला.
कहां का है यह मामला
यह मामला शिवपुरी शहर के पुराने बस स्टैंड के पास बनी एक कॉलोनी की है. इस कॉलोनी के निवासियों ने एक गली में करीब 8 फीट लंबा मगरमच्छ देखा. यह देखकर वो डर गए. लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद आई रेस्क्यू टीम ने काफी कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा.रेस्क्यू टीम को देखकर मगरमच्छ ने वहां से भागने की कोशिश की,लेकिन गली संकरी होने के कारण वह भाग नहीं सका. मगरमच्छ के फुर्तीले और भारी होने के कारण रेसक्यू टीम को उसपर काबू पानी में काफी पसीना बहाना पड़ा.रेसक्यू टीम ने रस्सियों और जाल के सहारे पहले मगरमच्छ को घेरा और बाद में उसे काबू किया.
कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने मगरमच्छ के इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अपनी छतों पर खड़ा होकर देखा. बाद में इस मगरमच्छ को फिर से नदी में छोड़ दिया गया है. शिवपुरी की इल कॉलोनी में घुसे मगरमच्छ का वीडियो वहां के लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. मगरमच्छ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
शिवपुरी और मगरमच्छ
शिवपुरी की कॉलोनियों में मगरमच्छों के देखे जाने की बात कोई नई नहीं है. इससे पहले भी कई बार शिवपुरी की कॉलोनियों में मगरमच्छ देखे गए हैं.शिवपुरी में शनिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. इस वजह से कई कॉलोनियों में पानी भर गया है. पानी घरों के अंदर भी घुस गया है. माना जा रहा है कि मगरमच्छ इसी बारिश के पानी के साथ कॉलोनी में आया था.
यह भी पढ़ें