Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) को लेकर मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों में टिकिट को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है. चुनावी मैदान में जीतेगा कौन यह तो समय आने पर पता चलेगा लेकिन उससे पहले टिकट पाने की दावेदारी के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मची हुई है. जबलपुर (Jabalpur) में पार्षद और मेयर के टिकिट के लिए बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता अपने-अपने बायोडाटा लेकर सांसद निवास पहुंच रहे हैं. वो उन्हें अपनी जनसेवा दिखा रहे हैं. 


जबलपुर सांसद राकेश सिंह (Rakehs Singh) के पास सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपने-अपने बायोडाटा लेकर पार्षद टिकट पाने की आस में पहुंच रहे हैं. कोई अपनी पार्टी के प्रति कर्मठता और समर्पण को प्रदर्शित कर रहा है तो कोई अपने द्वारा किए गए संघर्ष और सेवा कार्य को प्राथमिकता से दिखा रहा है. पार्टी के अंदर टिकट पाने की दावेदारी में कार्यकर्ता जबलपुर के सांसद निवास से लेकर भोपाल और दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: कांग्रेस ने टाले संगठन चुनाव, पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की वजह से उठाया ये कदम


हर कार्यकर्ता खुद को चुनावी मैदान में मजबूत मानता है, यह बीजेपी की ताकत- राकेश सिंह


बता दें कि जबलपुर शहर में 79 वार्ड हैं, हर एक वार्ड से 10-10 कार्यकर्ता अपना बायोडाटा बीजेपी के आला नेताओं के पास जमा कर रहे हैं. जबलपुर सांसद राकेश सिंह का कहना है कि यह बीजेपी की ताकत है, जहां हर एक कार्यकर्ता चुनावी मैदान में खुद को मजबूत मानता है लेकिन टिकट तो किसी एक को ही मिलता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में टिकट को लेकर पार्टी के अंदर भी फैसला लेना बहुत मुश्किल हो रहा है. वहीं, बॉयोडाटा लेकर घूम रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है उनके सेवा कार्यों को देख कर पार्टी उन्हें जरूर मौका देंगी.


यह भी पढ़ें- MP Panchayat Election 2022: पंचायत चुनाव में उमा भारती की बहू ने की दावेदारी, पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी से की यह अपील