CUET Result Update: देशभर के उच्च शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों से संचालित पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी का रिजल्ट 17 जुलाई को जारी किया जाएगा. यूजीसी के प्रमुख जगदीश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि सीयूईटी यूजी के नतीजे 17 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे. इससे पहले रिजल्ट के 15 जुलाई तक घोषित होने की खबरें थी. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने 21 से 31 मई तक सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं आयोजित की थी.


देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहित देश के कई बड़े विश्वविद्यालयों, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए सीयूईटी की परीक्षा हुई. डीएवीवी की बात करें तो यूजी में 1600 सीटें हैं. जबकि यूजी कोर्स के लिए 1 लाख 83 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और करीब 80 फीसदी यानि 1 लाख 46 हजार से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी. सीयूईटी यूजी के रिजल्ट 17 जुलाई को जारी होंगे और इसकी पुष्टि यूजीसी के प्रमुख जगदीश कुमार ने की.


एडमिशन की प्रक्रिया में भी देरी हो गई
सीयूईटी के जरिए डीएवीवी में संचालित यूजी के कुल 22 कोर्स में एडमिशन होंगे. इनमें 13 इंटीग्रेटेड प्रोग्राम 05 वर्ष वाले कोर्स भी शामिल हैं. डीएवीवी में रुचि दिखाने वालों में मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक के आवेदक स्टूडेंट्स शामिल हैं. रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के लिए प्रक्रिया शुरू होगी. फिलहाल इतना तय है कि रिजल्ट में देरी के कारण एडमिशन की प्रक्रिया में भी देरी हो गई है.


रिजल्ट के बाद  रजिस्ट्रेशन विंडो खोला जाएगा
विश्वविद्यालय के प्रवेश समिति के समन्वयक प्रोफेसर कन्हैया आहूजा ने बताया कि जैसे ही परिणाम घोषित होंगे हम मेरिट सूची पर काम करेंगे. परिणाम घोषित होने के बाद पंजीकरण विंडो भी खोली जाएगी. हम छात्रों को पहले काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए कहेंगे और फिर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. डीएवीवी को घोषणा के एक सप्ताह बाद परिणाम डेटा प्राप्त होने की उम्मीद है. 


नतीजों का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार
इसलिए, 15 अगस्त के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर सकती है. दूसरी ओर, बड़ी संख्या में छात्रों ने सीयूईटी में उपस्थित होने के अलावा कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया है. इधर छात्रों की मानें तो उन्होनें बड़ी उम्मीद के साथ सीयूईटी के लिए एप्लाय किया है और अब नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जरूरत पड़ने पर छात्रों ने सीएलसी के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवा रखा है.


ये भी पढ़ें: MP News: सीहोर में लम्पी वायरस की दस्तक,पशु बाजार पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने नागरिकों को दी ये सलाह